Schools Reopen Latest Update: भारी बारिश के बाद पहाड़ों से आई आफत ने मैदानी इलाकों में कहर बरपाया है. हरियाणा के हथिकुंड बैराज से छोड़ा गया है पानी दिल्ली में बाढ़ ले आया. पांच दिन बाद भी यमुना उफान पर है और जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. यमुना के किनारे बसे निचले इलाकों से लेकर आसपास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लोगों की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए जिसमें एक फैसला स्कूल-कॉलेजों को बंद रखना भी था. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पंजाब समेत कई राज्यों में अलग-अलग वजहों से पिछले कई दिनों से शिक्षण संस्थान बंद हैं. आइए जानते हैं कब-कब खुलेंगे.
दिल्ली
दिल्ली में बाढ़ के चलते डीडीएमए ने कई सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को वर्कफ्रॉम होम की सलाह दी थी, जबकि स्कूल-कॉलेजों को आज यानी रविवार 16 जुलाई 2023 तक बंद रखने का फैसला किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं." युमना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है लेकिन पिछले कुछ घंटों में इसमें कमी आई है. इसलिए माना जा रहा है कि दिल्ली में बंद हुए स्कूल सोमवार, 17 जुलाई को फिर से खोले जा सकते हैं.
नोएडा
गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने यमुना में वाटर लेवल बढ़ने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया था. ये स्कूल भी 17 जुलाई से खोले जा सकते हैं.
पंजाब
भारी बारिश और जलभराव के चलते पंजाब के कई जिलों में नुकसान हुआ है. 14 जिलों के करीब 1058 गांव बाढ़ की चपेट में आए. ऐसे में हालत को बिगड़ता देख पंजाब के स्कूल 11 से 13 जुलाई तक बंद थे, लेकिन हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने इसे बढ़ाकर 16 जुलाई कर दिया गया था. पंजाब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार, बारिश के कारण बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. 17 जुलाई सोमवार से स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे.
उत्तराखंड
भारी बारिश, भू-स्खलन, बाढ़ जैसे हालातों के चलते उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटर्स को 14-15 जुलाई को बंद रखने का फैसला लिया गया था. हालात की समीक्षा के बाद ये स्कूल 17 जुलाई से खोले जा सकते हैं.