scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Reopen: जनवरी से कहां-कहां खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं राज्यों के नियम

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 1/8

नये साल की दस्तक के साथ जनवरी से ही कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारी की है. बिहार, महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लेकिन कुछ राज्य अभी भी असमंजस में हैं. 

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 2/8

कोरोना के एक पूरे कठिन दौर के बाद बिहार सरकार स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स खोलने की कवायद में जुटी है. इस बीच बिहार सरकार ने भी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खोलने का आदेश जारी किया है. इस नये आदेश के अनुसार, 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को खोला जाएगा. इसके बाद 4 जनवरी से खुलने वाली वरिष्ठ कक्षाओं में निशुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे. 

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 3/8

महाराष्ट्र के नासिक शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे. महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय ले रहे हैं .स्कूल खुलने के बाद टीचर्स का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 

Advertisement
School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 4/8

झारखंड में साल 2021 में बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के कारण केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. राज्य सरकार ने तय सुरक्षा दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा है. 

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 5/8

झारखंड सरकार के नियमों की बात करें तो स्कूलों में इस दौरान कोई असेंबली आयोजित नहीं होगी. साथ ही यहां स्कूलों में स्टूडेंट्स ऑड-ईवन फार्मूले के तहत कक्षाएं ज्वाइन करेंगे. 

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 6/8

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की सिफारिशों के अनुसार, राज्य के स्कूल 1 जनवरी, 2021 से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के अनुसार टीएसी ने कर्नाटक में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कई प्लांस का प्रस्ताव दिया था और सभी अधिकारियों ने अगले महीने से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश के साथ सहमति व्यक्त की है. 

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 7/8

वहीं UP- दिल्ली में स्कूलों को अनिश्च‍ितकाल के लिए बंद किया गया है. राजस्थान में भी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद किया गया है. मिजोरम में भी स्कूलों को खोलने पर अभी तक विचार नहीं किया गया. वहीं मप्र में 18 द‍िसंबर से स्कूल खुले हैं. श‍िक्षा व‍िभाग ने इसेे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए. यहां क्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दो दिन के लिए अभिभावकों की मंजूरी के साथ स्कूल आने की इजाजत दी गई है.

School Reopen Representational photo (Image Credit: AP)
  • 8/8

वहीं असम सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि 1 जनवरी से सभी राज्य सरकार की ओर से संचालित स्कूल नियमित रूप से काम करेंगे, जो अब तक कोविड रिलेटेड प्रतिबंधों के चलते बंद थे. वर्तमान में, कक्षा 6 और बाद में सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के लिए की गई घोषणा के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 6 तक की कक्षाएं 1 जनवरी को फिर से शुरू हो जाएंगी. बता दें कि असम के शिक्षामंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से कहा कि एक जनवरी से स्कूलों पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे. नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. यहां केवल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement