School Reopen Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है. हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. कोरोना मामलों में कमी के बाद विभिन्न राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया. केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य है.
Students arrive at Mayo International School in Patparganj as schools for std 9th to 12th reopen in Delhi from today. pic.twitter.com/0lhQ7FTYPC
— ANI (@ANI) February 7, 2022
दिल्ली में सख्त कोविड प्रोटोकॉल को लागू करते हुए स्कूल खोले गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के नियम को हर हाल में मानना अनिवार्य है. दिल्ली में सोमवार से 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को खोला गया है.वहीं, डीयू समेत तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं. हालांकि, दिल्ली में कक्षा नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे.
Schools for std 9th to 12th reopen in Delhi from today; students arrive to attend classes. Visuals from Sarvodaya Kanya Vidyalaya, Delhi Cantt. pic.twitter.com/7jPNRl8Hxd
— ANI (@ANI) February 7, 2022
उत्तर प्रदेश में भी आज सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल- कॉलेज खुल गए हैं. यूपी में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं. स्कूल और कॉलेज में कक्षाओं का संचानल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी.
बिहार में आज यानी 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50% क्षमता के साथ तथा 9वीं से ऊपर की कक्षाएं 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुले हैं. साथ ही सभी महाविद्यालय और कोचिंग संस्थानों को भी 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया है.
Gujarat School ReOpen: गुजरात में कोविड के नए मामले घटने पर गुजरात सरकार ने आज यानी 7 फरवरी से कक्षा पहली से नौवीं कक्षा तक के लिये स्कूलों को फिर से खोल दिया है. हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण भी पहले की तरह जारी रहेगा. छात्र अपनी इच्छा से किसी भी माध्यम का चयन कर सकते हैं.
Schools re-open in Gujarat for students of std 1st to 9th from today; visuals from Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad. pic.twitter.com/hHrnsMY262
— ANI (@ANI) February 7, 2022
केरल में भी कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ ही राज्य सरकार ने सात फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है. आज (सोमवार) यानी सात फरवरी से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोला गया है. बता दें कि स्कूल-कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने से छात्र खुश नजर आ रहे हैं.