कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे शांत पड़ चुकी है और इसके साथ ही साथ आम जनजीवन भी पटरी पर आने लगा है. उत्तर प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी को भी दो दिन से घटाकर एक दिन कर दिया है. वहीं आज 16 अगस्त से हाई स्कूल औऱ इंटरमीडिएट के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात भी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं और सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश हैं. तस्वीरों में देखें स्कूल में कैसा दिखा बच्चों का उत्साह...
इतने दिनों बाद स्कूल खुलने पर स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं भी काफी खुश हैं. ये तस्वीरें पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर स्थित एक स्कूल की है. आज से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल रहे हैं और स्कूल में प्रवेश से पहले इन छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद पूरे प्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे. लेकिन जब तकरीबन साढे 4 महीने बाद कुरूना की दूसरी लहर शांत हुई तो आम ज.नजीवन के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी पटरी पर आने लगी. परिषदीय विद्यालयों को तो एक महीना पहले ही छात्रों की उपस्थिति के बिना खोल दिया गया था. लेकिन आज यानी 16 अगस्त से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्कूल 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खोल दिए गए.
इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को कोरोना के नियमों का अनुपालन करना जरूरी होगा.यानी पढ़ाई के दौरान क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा और सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को मास्क लगाकर स्कूल आना होगा.अगर किसी छात्र के पास मास्क नहीं है, तो विद्यालय प्रबंधन उसके लिए मास्क की व्यवस्था करेगा. स्कूल आने के लिए छात्रों के अभिभावकों की सहमति भी जरूरी होगी. विभागीय निर्देश के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कॉलेज सप्ताह में 5 दिन खोले जाएंगे. शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी.ताकि स्कूल परिसर में साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारी निगरानी भी रखेंगे.
उधर तकरीबन 4 महीने बाद जब स्कूल खुले तो छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला स्कूल आकर छात्र काफी खुश दिखाई दे रहे थे. छात्रों ने बताया कि स्कूल बंद होने पर ऑनलाइन पढ़ाई तो चल रही थी. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में उन लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थीं. चंदौली के दीनदयाल नगर में स्थित एक निजी स्कूल के छात्र हर्षवीर, शुभम,श्वेता औऱ ऋषि ने बताया कि कभी नेटवर्क की समस्या होती थी,तो कभी पढ़ाई हुई चीजें ठीक से समझ में नहीं आती थी. छात्रों ने बताया कि स्कूल आकर वह काफी खुश हैं और उनको इस बात का यकीन है कि अब उनकी पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी.छात्रों का कहना था कि स्कूल आने से पढ़ाई तो सुचारू ढंग से होगी ही साथ ही साथ स्कूल के दोस्तों के साथ मिलकर भी उनको काफी अच्छा लगा.
उधर, स्कूलों के खुलने के संदर्भ में जानकारी देते हुए चंदौली के जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक खोले जाएंगे. साथ ही साथ पढ़ाई के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने से पहले विद्यालय परिसरों को अच्छे तरीके से सेनीटाइज कर लिया गया था. शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन स्कूलों में विशेष सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा. स्कूलों में पढ़ाई लिखाई के दौरान विशेष निगरानी भी रखी जाएगी.
लंबे समय के इंतजार के बाद आज गौतमबुद्ध नगर के भी सभी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल गए हैं. यहां भी करीब 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद जिले के स्कूलों में पहुंचकर बच्चों ने रौनक बढ़ा दी है. बच्चों को स्कूल में एंट्री देने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जांच हुई है. सभी छात्राओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल में पढ़ाया जाना शुरू कर दिया है.
गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी नौवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. हरेक छात्र के चेहरे पर मास्क अनिवार्य है. इसके अलावा सैनिटाइजेशन का भी उपयोग किया जा रहा है. नोएडा सेक्टर 12 में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि हम सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
बच्चों को स्कूल में मास्क मुहैया कराए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर काफी जागरूक हैं और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. पहले दिन आज सिर्फ 50 प्रतिशत अभिभावकों ने ही अपने बच्चों को स्कूल भेजा है. आपको बता दें कि अभी भी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने का मौका दिया गया है.