scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

UP Board Exam 2021: बोर्ड करने जा रहा है 10वीं, 12वीं की एग्‍जाम डेट्स पर फैसला, छात्रों की है ये मांग

UPMSP UP Board Exam 2021:
  • 1/6

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्‍द ही इस सेशन की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर फैसला लेने जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महीने पहले कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था और अधिकारियों को अब यह तय करना है कि क्या कोरोनो वायरस के खतरे को देखते हुए इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए. हालांकि, राज्‍य सरकार ने अभी तक कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं को रद्द करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 

UPMSP 10th, 12th Board Exam 2021:
  • 2/6

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में स्कूल शिक्षकों को भी 20 मई तक घर से काम करने की अनुमति दी गई है. अभी तक बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या डेट्स जारी करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बोर्ड अब जल्‍द ही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लेने वाला है.

UP Board 10th, 12th Exam 2021:
  • 3/6

इससे पहले CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने और कक्षा 12वीं की परीक्षा स्‍थगित करने का फैसला लिया था जिसके तुरंत बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. CBSE के अलावा भी कई राज्यों ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी हैं. यूपी बोर्ड ने अभी तक एग्‍जाम्स पर कोई फैसला नहीं सुनाया है.

Advertisement
UP Board Exam 2021 Date:
  • 4/6

उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी थी, जिसके अनुसार परीक्षाएं 08 मई से 28 मई के बीच आयोजित की जानी थीं. इससे पहले परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थीं जिसे बोर्ड ने स्थगित करने का फैसला किया था. प्रदेश में इस समय COVID-19 मामलों में तेज वृद्धि जारी है. कुल 2,62,474 एक्टिव केसेज़ के साथ अब तक 14,151 मरीजों की मौत हो चुकी है.

UPMSP Board Exam 2021 Date:
  • 5/6

महामारी के खतरे को देखते हुए ही छात्र, अभिभावक और शिक्षक परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठा रहे हैं. छात्र लंबे समय से सोशल मीडिया पर एग्‍जाम कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं. टि्वटर पर छात्र #cancelupboardexam2021 हैशटैग के साथ मुख्‍यमंत्री और राज्‍य शिक्षामंत्री से एग्‍जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं.

यूपी बोर्ड एग्‍जाम 2021:
  • 6/6

बोर्ड एग्‍जाम पर फैसला अगले सप्‍ताह तक लिया जा सकता है. पिछले निर्देश में बोर्ड ने 20 मई तक के लिए परीक्षाएं स्‍थगित की थीं इसलिए अब जल्‍द ही एग्‍जाम पर कोई फैसला लिया जाएगा. संभव है कि अन्‍य बोर्ड की तरह 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और छात्र इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट कर दिए जाएं. कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement