scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

पहली बार में फेल, सेकेंड अटेंप्ट में UPSC में पाई चौथी रैंक, छोड़ द‍िया था ये खाना

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 1/7

हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले हिमांशु जैन ने UPSC CSE 2019 की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. हिमांशु जैन ने दूसरे अटेंप्ट में ये सफलता हासिल की है. हिमांशु कहते हैं कि कम किताबों और सीमित संसाधनों के जरिये अपने लिए ये मुकाम बनाया. हिमांशु ने दूसरे अटेंप्ट में जो स्ट्रेटजी अपनाई, वो कई प्रतियोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. पढ़ें....

 

फोटो: FACEBOOK

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 2/7

हिमांशु का पूरा परिवार पलवल के होडल में रहता है. हिमांशु ने आठवीं तक की पढ़ाई वहीं पूरी की. इसके बाद ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई दिल्ली में की. उनके दादा होडल में ही सर्राफा का काम करते हैं. वहीं उनके पिता सचिन जैन दिल्ली के शाहदरा में सर्राफा काम करते हैं. 


फोटो: FACEBOOK

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 3/7

हिमांशु ने बताया कि मैंने पहली बार तैयारी में उतना मन नहीं लगाया. लेकिन दूसरी बार मैंने पूरी लगन के साथ तैयारी की. दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने आठ से दस घंटे पढ़ाई की. वो सुबह उठकर तैयार होकर पढ़ने बैठ जाते थे. फिर दोपहर में खाना खाकर थोड़ा आराम करते थे. इसके बाद फिर पढ़ने बैठ जाते थे. इसके बाद कभी कभी दोबारा शाम को पढ़ते थे. हिमांशु कभी अपनी पढ़ाई के लिए खुद के साथ जबदस्ती नहीं करते थे.


फोटो: FACEBOOK

Advertisement
UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 4/7

हिमांशु ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरा मानना है कि तैयारी के लिए सबसे ज्यादा मेहनत मेन्स परीक्षा के लिए करनी है. वहीं प्रीलिम्स के लिए 50 से 60 दिन का समय काफी होता है. वो कहते हैं कि अगर मेन्स की तैयारी के लिए आपका सिलेबस पूरी तरह समझकर उसे क्लियर करें. 


फोटो: FACEBOOK

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 5/7

हिमांशु ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन में तय कर लिया था कि वो यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनेंगे. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले इकोनॉमिक्स ऑनर्स से स्नातक करने के बाद तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने पहले अटेंप्ट में तैयारी में कम वक्त दिया, जिसके कारण वो इस बार प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाए. 

फोटो: FACEBOOK

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 6/7

हिमांशु ने कहा कि तैयारी के साथ साथ तैयारी के दौरान अपनी हॉबी और खानपान पर भी ध्यान रखना चाहिए. मसलन आप तैयारी कर रहे हैं तो जंक फूड से बचने की कोश‍िश करें. वो कहते हैं कि इससे दिमाग धीमा काम करने लगता है. बाकी उन्हें लगता है कि सही प्लानिंग के साथ पढ़ाई करेंगे और बीच-बीच में ब्रेक लेते रहेंगे तो इस परीक्षा की तैयारी इतनी भी मुश्किल नहीं.

फोटो: FACEBOOK

UPSC CSE 2019 topper Himanshu Jain
  • 7/7

हिमांशु ने बताया कि उनकी स्ट्रेटजी में गवर्नमेंट वेबसाइट्स का भी बड़ा रोल रहा. उन्होंने गवर्नमेंट की नई योजनाओं से लेकर फैक्ट तक के लिए इन वेबसाइट पर भरोसा किया. इसके अलावा टीवी प्रोग्राम्स और डिबेट्स से भी उन्हें फायदा मिला. निबंध के लिए जरूरी मैटर उन्हें यहीं से मिला. उन्होंने कहा कि इस दौरान आप अपने मानसिक संतुलन पर भी ध्यान रखें. कोई भी व्यक्त‍िगत चीजें अपने ऊपर हावी न होने दें. 
फोटो: FACEBOOK

Advertisement
Advertisement