scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

जानिए कैसी थी IAS टाॅॅपर टीना डाबी की UPSC जर्नी, इन दिनों तलाक को लेकर सुर्ख‍ियों में

टीना डाबी
  • 1/9

खूबसूरत नैन-नक्श, तेज दिमाग और चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रखने वाली टीना डाबी यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर हैं. छह साल पहले टॉपर बनने के बाद वो मीडिया की सुर्ख‍ियों में आ गई थीं. सोशल मीडिया में भी उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. साल 2018 में उन्होंने 2015 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर से शादी की थी. अब दोनों के बीच तलाक के बाद वो फिर से सुर्ख‍ियों में हैं. लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों की प्रेरणा बनीं टीना डाबी की यूपीएससी जर्नी बहुत कुछ सिखाती है. आइए जानें- उनकी तैयारी के बारे में. 

टीना डाबी
  • 2/9

साल 2015 में महज 22 साल की टीना ने यूपीएससी टॉपर बनकर अपनी प्रत‍िभा का लोहा मनवा दिया था. टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है. वह डीयू के 2011-2012 के सेशन की पॉलिटिकल साइंस की टॉपर भी रही हैं. यूपीएससी में अपने मूलमंत्र के बारे में अक्सर टीना कहती हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में किसी का कोर्स कंप्लीट नहीं होता है. कोई न कोई टॉपिक सभी के छूटते ही हैं. ऐसे में खुद को कमजोर न समझें. बस सिलेबस के मुताबिक तैयारी करने की सोचें. 

टीना डाबी
  • 3/9

वर्तमान में टीना डाबी राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव (फाइनेंस) का पद संभाल रही हैं. बता दें कि जब देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, उस दौरान टीना डाबी के भीलवाड़ा मॉडल की काफी सराहना की गई थी. उन्होंने जिले में कोविड-19 के मामले न बढ़ें इसके लिए कई इंतजाम किए थे, जिसे दूसरे जिलों ने नजीर के तौर पर अपनाया था. टीना ने अपने काम से हमेशा ये सिद्ध किया है कि वो एक कुशल प्रशासनिक अफसर हैं. 

Advertisement
अतहर आमिर 2015 यूपीएससी सेकेंड टॉपर
  • 4/9

वहीं दक्षिणी कश्मीर अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर ने 2015 में यूपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. उस दौरान 23 साल के अतहर ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की थी. इससे पहले 2014 में अपने पहले प्रयास में उन्हें इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में सफलता मिली थी. साल 2015 में वो इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ से ट्रेनिंग कर रहे थे, फिर टॉप करने के बाद वो आईएएस ट्रेनिंग में आ गए थे. 

टीना डाबी- अतहर आमिर के साथ
  • 5/9

बताया जाता है कि दोनों टॉपर्स टीना और अतहर आमिर को पहली नजर में प्यार हो गया था. जब फाइनल रिजल्ट के बाद दोनों की मुलाकात दिल्ली में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्यालय में 2016 में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और ट्रेनिंग में इनका प्यार परवान चढ़ता गया. सोशल मीडिया में भी ये जोड़ी खूब पसंंद की जाने लगी.  

अतहर आमिर और टीना डाबी
  • 6/9

साल 2018 में दोनों ने कश्मीर की वादियों में हाई-प्रोफाइल शादी रचाई थी, जिसमें कई वरिष्ठ नेता और ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हुए थे. वहीं एक संगठन ने इस शादी को लव जिहाद तक करार दिया था. लेकिन साल 2020 में आपसी सहमत‍ि से दोनों ने राजस्थान की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. 

टीना डाबी
  • 7/9

अगर टीना के आईएएस टॉपर बनने के सफर पर बात करें तो वो एस्प‍िरेंट्स के साथ कई प्लेटफॉर्म से अपने टिप्स साझा करती रहती हैं. टीना का कहना है कि यूपीएससी के उम्मीदवारों में अक्सर ये देखने को मिलता है कि वे सेलेबस से अवेयर नहीं हैं. ऐसे में ये बड़ी समस्या होती है. उन्होंने कहा, अगर उम्मीदवार को सेलेबस की अच्छी तरह से पहचान है तो वह आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकता है. साथ ही उसे पता होगा कि न्यूज पेपर में वह क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं.

टीना डाबी
  • 8/9

पर्सनल स्टडी

जब आप पर्सनल स्टडी  करते हैं  तो उस दौरान न्यूजपेपर में पढ़ी हुई चीजें आपको मदद करती है. उन्होंने कहा पर्सनल स्टडी  करते समय एक टाइमटेबल बनाना चाहिए. हर एक विषय को सही समय देना चाहिए. ऐसा  न हो आज पॉलिटिक्स पढ़ ली तो कल हिस्ट्री पढ़ लेते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. हर विषय का 20 प्रतिशत पढ़ने के बाद के बाद ही अगले विषय की तैयारी करें.

टाइमटेबल जरूरी

टीना ने बताया इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये जहन में डाल लें कि इसकी तैयारी बिना टाइमटेबल के नहीं करनी है. ऐसा न हो, आज ये किताब उठाकर पढ़ ली, कल ये किताब उठाकर पढ़ ली.  अगर आप ऐसा करेंगे तो कभी ये कैलकुलेट नहीं कर पाएंगे कि आपने कितना सेलेबस कवर लिया है. जिसका नुकसान आपको परीक्षा के अंत में दिखाई देगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में उम्मीदवार घबरा जाता है और उसे लगता है कोर्स छूट गया है . टीना ने बताया मैंने तीन महीने का टाइमटेबल एडवांस में बना लिया था.

टीना डाबी
  • 9/9

न्यूज पेपर पढ़ना जरूरी

इस परीक्षा के लिए रेगुलर न्यूजपेपर पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. टीना ने बताया, न्यूजपेपर आपको करंट टॉपिक्स की जानकारी देता रहता है. अगर आप न्यूजपेपर नहीं पढ़ेंगे और अंत में किसी करंट टॉपिक की किताब पढ़कर तैयारी करेंगे तो आपको काफी दिक्कत आएगी.  टीना ने बताया, न्यूजपेपर कभी याद नहीं किया जा सकता, बल्कि न्यूजपेपर  से समझकर बाकी चीजें याद की जाती है. इसलिए हर सुबह न्यूजपेपर जरूर पढ़ें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement