UPTET 2021 Admit Card and All details: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड हर साल UPTET की परीक्षा आयोजित करता है. इस साल 28 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है. सात अक्टूबर से इस परीक्षा की आवेदन प्रकिया शुरू हो गई थी. इस साल यूपी टीईटी के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस में भी बदलाव हुए हैं, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं जो कि आपकी लास्ट मिनट तैयारी में काफी मददगार होंगे.
यूपी टीईटी परीक्षा का पैटर्न (UPTET 2021 Pattern)
यूपी टीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होती है. यूपी के स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के जो शिक्षक होते हैं, उनके लिए ये UPTET आयोजित होती है. UPTET परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं, यानि कि वस्तुनिष्ठ. हर प्रश्न के लिए 1 नंबर तय है . UPTET में नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
UPTET पहला प्रश्न पत्र (UPTET First Paper)
पहला प्रश्न पत्र उन अभ्यथियों के लिए है, जोकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए अध्यापक बनना चाहते हैं. पहले प्रश्न पत्र में पांच विषय होते हैं, जिसमें बाल विकास, भाषा प्रथम- हिंदी है. वहीं भाषा द्वितीय अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू है, जिसके 30 अंक है. गणित के 30 अंक है. पर्यावरण अध्ययन के भी 30 प्रश्न होंगे जो 30 अंक के हैं. प्रश्नों की प्रकृति कैसी होगी, आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
UPTET दूसरा प्रश्न पत्र (UPTET Second Paper)
दूसरे प्रश्न पत्र में चार विषय हैं, जिसमें बाल विकास और शिक्षण विधि, भाषा प्रथम हिंदी होगी. दोनों के अंक 30 होंगे, हिंदी अनिवार्य होगी. वहीं दूसरी भाषा संस्कृत, उर्दू, और अंग्रेजी में से होगी. जिसके 30 अंक है. चौथे विषय के लिए 60 अंक और बाकी के लिए 30 प्रश्न और 30 अंक होंगे. वहीं जो भी अभ्यर्थी 1 से लेकर 5 और 6 से 8 का अध्यापक बनना चाहता है, उसे दोनों ही प्रश्न पत्र देना होगा. परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी.
कैसा है UPTET का सिलेबस
यूपी टीईटी का सिलेबस के पहले पेपर में बाल विकास, सीखने का अर्थ तथा सिद्धांत, शिक्षण एवं शिक्षण विधाएं, बच्चे कैसे सोचते हैं और सीखते हैं. क्यों असफल होते हैं? ये सब होता है.
भाषा 1 हिंदी में विषय अपठित अनुच्छेद, हिंदी वर्णमाला, वाक्य रचना, विलोम समानार्थी, संज्ञा सर्वनाम तुकांत, प्रत्यय उपसर्ग, संधि और अन्य चीजें पूछी जाती हैं. इसके अलावा भाषा विकास का अध्यापन होता है.
इसके अलावा विभिन्न विषयों के बारे में पूछा जाता है, इसकी पूरी जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसके अलावा किस विषय के बारे क्या पूछा जाएगा, ये सब कुछ आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
UPTET का सिलेबस और इससे जुड़ी जानकारी Link
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में क्वालिफाई होंगे वे राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड के आधार पर जूनियर अथवा सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा एग्जाम सेंटर के लिए निर्धारित निर्देश भी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उस पर अपनी सभी जानकारियां चेक करनी होंगी. एडमिट कार्ड कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं.
परीक्षा में सभी कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे. उम्मीदवार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों के साथ परीक्षा दे सकेंगे. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी होंगे. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.