scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

US Inaugration Day: इनॉगरेशन सेरेमनी में कौन शामिल हो सकता है, जानिए इसमें एंट्री के नियम

US President election (AP)
  • 1/9

US इलेक्‍शन के खास पड़ाव यानी इनॉगरेशन डे की तैयारियां जोरों पर हैं. आज जब भारत में सब सोने जा रहे होंगे. उसी समय अमेरिका में दिन के वक्‍त नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति शपथ ग्रहण कर रहे होंगे. जानिए- इस खास सेरेमनी में कौन-कौन शामिल हो सकता है. इसमें किस तरह इनवाइट किया जाता है या इसमें प्रवेश के नियम क्‍या हैं.

US President election (AP)
  • 2/9

चुनाव की खास तारीखों में शामिल 20 जनवरी का दिन वो दिन होता है जब अम‍ेरिकी संविधान के अनुसार इनॉगरेशन डे मनाते हैं. इस दिन के एक खास इवेंट में शामिल होता है राष्‍ट्रपति का शपथ ग्रहण. बाइडन इसी समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. 

US President election (AP)
  • 3/9

इसी दिन उप राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गईं कमला हैरिस भी शपथ लेंगी. बता दें कि‍ इस साल कोरोना के चलते भले ही समारोह की गेस्‍ट लिस्‍ट छोटी हो, लेकिन आमतौर पर ये समारोह बेहद भव्‍य तरीके से आयोजित होता है. जिसमें कला और नृत्‍य आदि के अद्भुत इवेंट होते हैं. 

Advertisement
US President election (AP)
  • 4/9

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस सेरेमनी में नेशनल गार्ड के 10 हजार सैनिक तैनात रहेंगे. इसके अलावा अतिरिक्त 5 हज़ार सैनिक उपलब्ध कराए जा सकते हैं. वहीं बीते समारोह यानी डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन में 8000 सैनिक तैनात थे. हाल ही में कैपिटल हिल की घटना के बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

US President election (AP)
  • 5/9

ऐसे म‍िलता है प्रवेश

इनॉगरेशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए ट‍िकट की व्‍यवस्‍था की जाती है. इसके अनुसार स्टेज के सामने बैठने और खड़े होने के अलावा परेड रूट से लगे इलाक़े में बैठने के लिए टिकट लेने की ज़रूरत होती है. लेकिन बाक़ी का नेशनल मॉल आम लोगों के लिए खुला होता है.

US President election (AP)
  • 6/9

अगर कोई भी अमेरिकी नागरिक इनॉगरेशन समारोह को नज़दीक से लाइव देखना चाहता है तो उसके लिए एक तय व्‍यवस्‍था होती है. इसके लिए नागरिक को पहले अपने स्थानीय प्रतिनिधि से बात करनी होती है. वहीं से उसे यहां प्रवेश के लिए अनुमति मिल सकती है.

US President election (AP)
  • 7/9

वहीं इनॉगरल बॉल्स और समारोह से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए अलग से टिकट लेने की ज़रूरत पड़ती है. सीनेटरों और कांग्रेस के सदस्य इस समारोह की देखरेख में लगे होते हैं. सभी को कुछ फ़्री टिकट भी दिए जाते हैं, जिन्हें वे किसी को अपनी मर्जी से दे सकते हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस साल एक प्रतिनिधि के साथ एक मेहमान को आने की इजाजत दी गई है.

US President election (AP)
  • 8/9

हाल के वर्षों में हर राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में देश के पसंदीदा कलाकार अपना प्रदर्शन करते हैं. साल 2009 में आर्था फ्रैंकलिन ने बराक ओबामा के इनॉगरेशन कार्यक्रम में My Country 'Tis of Thee गीत गाया था. साथ में बेयॉन्से भी थीं, जिन्होंने इनगॉरल बॉल में अपना मशहूर गाना 'एट लास्ट' गाया था. 

 

US President election (AP)
  • 9/9

बता दें कि‍ 2013 में बराक ओबामा ने केली क्लार्कसन और जेनिफर हडसन को आमंत्रित किया था. बेयॉन्से इस बार फिर आ रही हैं, लेकिन बताया जा रहा है क‍ि इस बार वह राष्ट्रीय गान गाएंगी. बाइडेन की इनॉगरेशन सेरेमनी कोरोना के चलते उतनी भव्‍य और बड़ी नहीं होगी, जैसे कि‍ बीते 10-12 साल से होती रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement