उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित कर चुका है. इसी के साथ यहां के विश्वविद्यालयों में भी पांच अगस्त से दाखिले शुरू हो रहे हैं. यूपी में पांच अगस्त से ही स्कूल भी फिर से खुल रहे हैं. सोमवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की बैठक में काफी विचार विमर्श के बाद स्कूलों के साथ यूजी-पीजी की कक्षाएं भी शुरू करने पर विचार बन चुका है. जानें- सरकार की पूरी तैयारी.
यूपी के उप मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि यूपी के जो भी माध्यमिक विद्यालय हैं, वहां कक्षा 9 से 12 में पाठन की प्रक्रिया पांच अगस्त से आरंभ की जाएगी. बच्चे दो पाली में स्कूल बुलाए जाएंगे. स्कूल की टाइमिंग 8 घंटे होगी, स्कूल 4 घंटे पहली पाली में फिर 4 घंटे दूसरे पाली में खुलेंगे.
स्कूल-कॉलेज में छात्रों को Covid की गाइडलाइन के मुताबिक बुलाया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. अब माध्यमिक कक्षाओं के प्रवेश लिए जा सकते हैं. डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से एडमिशन होंगे. उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में UG और PG की कक्षाएं 15 अगस्त से शुरू होंगी और एडमिशन 5 अगस्त से शुरू होंगे.
उत्तर प्रदेश में स्नातक स्तर पर थर्ड ईयर के जो एंट्रेंस एग्जाम हैं, उसको सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि वो टाइम से कराए जा सकें. इसके अलावा बीएड की जो परीक्षा बाकी है, उसके लिए भी प्लानिंग की जा रही है. पूरी सतर्कता के साथ जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर इसको मॉनिटर करेंगे.
उत्तर प्रदेश में 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी के स्कूल भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे. बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं. स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में सीएम योगी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. ढाई बजे से विभाग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बैठक लेंगे.
उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ खोले जाएंगे. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा. यूपी में छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी. बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि आज से देश के विभिन्न राज्यों में लंबे समय के बाद प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोला गया है. पंजाब में प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए आज (सोमवार) यानी 02 अगस्त से स्कूल खुल गए हैं. वहीं, उत्तराखंड, झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज (School-College Reopen) एक बार फिर छात्रों से गुलजार हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल आज (सोमवार) 02 अगस्त से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दोबारा खुल गए हैं. बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मार्च में शुरू होने के बाद स्कूल एवं कॉलेजों को फिर से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं.