CBSE Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस साल शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित करा रहा है. इसमें टर्म-1 एग्जाम की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं की डेट शीट 18 अक्टूबर को जारी की. इस डेटशीट को बोर्ड ने दो भागों माइनर-मेजर सब्जेक्ट में विभाजित करके जारी किया है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से पंजाबी विषय को माइनर सब्जेक्ट में रखने पर सवाल उठाने से एक नई बहस पैदा हो गई है. हालांकि बोर्ड ने इस पर स्पष्ट किया है कि आखिर माइनर सब्जेक्ट हैं क्या, और कैसे बोर्ड ने इन्हें वगीकृत किया है, आप भी जानें.
सीबीएसई ने पहले 18 अक्टूबर को मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट जारी की, उसके दो दिन बाद माइनर सब्जेक्ट की परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम (Time Table) जारी किया. इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से सवाल उठाए जाने पर सीबीएसई ने ‘मेजर-माइनर’ विषयों के विभाजन का आधार स्पष्ट किया है. बोर्ड के स्पष्टीकरण के अनुसार विषयों के वर्गीकरण पूरी तरह से प्रशासनिक तौर पर लिया गया है, जो कि सम्बन्धित विषय के लिए स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है.
सीबीएसई की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जारी स्पष्टीकरण के मुताबिक विषयों का वर्गीकरण शैक्षणिक महत्व के दृष्टिकोण में किसी भी प्रकार से ‘मेजर’ या ‘माइनर’ नहीं है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि पंजाबी भाषा विभिन्न स्कूलों के माध्यम से पढ़ाई जा रही विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में से एक है. सीबीएसई टर्म 1 डेटशीट 2021-22 में सभी क्षेत्रीय भाषाओं को ‘माइनर’ सब्जेक्ट की कैटेगरी में रखा गया है जिसका उद्देश्य परीक्षा के आयोजन में जरूरी लॉजिस्टिक्स को लेकर प्रशासनिक सुगमता सुनिश्चित करना है.
सीबीएसई बोर्ड ने यह स्पष्टीकरण पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाबी भाषा के विषय को माइनर सब्जेक्ट की कैटेगरी में रखने को लेकर उठाई गई आपत्ति के जवाब में दिया गया है. पंजाब सीएम ने गुरुवार को 21 अक्टूबर 2021 को ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं पंजाबी को मुख्य विषयों से बाहर रखने के सीबीएसई के सत्तावादी फैसले का कड़ा विरोध करता हूं. यह संविधान की संघीय भावना के खिलाफ है, पंजाबी युवाओं के अपनी मूल भाषा सीखने के अधिकार का उल्लंघन है. मैं पंजाबी के इस पक्षपातपूर्ण बहिष्कार की निंदा करता हूं.
ऐसे देख सकेंगे डेटशीट -
टर्म 1 एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे. सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा.
कक्षा 10वीं और 12वीं के 'माइनर' सब्जेक्ट के एग्जाम 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होंगे. ठंड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षा का समय 10.30 की जगह 11. 30 कर दिया है. इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नए सर्कुलर के अनुसार टर्म-1 एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें एमसीक्यू (MCQ)/मल्टीपल चॉइश प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी. टर्म-1 एग्जाम समाप्त होने के बाद, मार्कशीट के रूप में रिजल्ट दिए जाएंगे. हालांकि, पहले टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट या रिपीट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणाम पहले और दूसरे टर्म के एग्जाम के बाद घोषित किए जाएंगे. बता दें कि किसी भी छात्र को पहले टर्म के बाद उत्तीर्ण, कंपार्टमेंट कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा. फाइनल रिजल्ट पहले और दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा.
कैसे सवाल पूछे जाएंगे
इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये MCQ प्रश्न केस-आधारित तर्क पर बेस्ड हो सकते हैं. अगर कोरोना को लेकर हालात सामान्य रहे तो इस साल दोनों टर्म के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे. सीबीएसई बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम का पैटर्न टर्म 1 से अलग होगा. इसमें ओपन एंडेड प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में लंबे और छोटे दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
एग्जाम एक्सपर्ट की मानें तो छात्रों के लिए टर्म टू एग्जाम एक तरह से मेन परीक्षा होगी जिसमें उन्हें ज्यादा तैयारी के साथ शामिल होना होगा. टर्म 1 एग्जाम जहां सिर्फ 90 मिनट का होगा, वहीं टर्म 2 एग्जाम दो घंटे का होगा. एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक राजीव झा ने बताया कि टर्म 1 एग्जाम में ओएमआर शीट पर होंगे, लेकिन टर्म 2 एग्जाम में एमसीक्यू और सब्जेक्टिव दोनों होंगे. ये दोनों एग्जाम अगर ऑफलाइन होंगे तो इन दोनों एग्जाम का 50-50 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा, अगर किसी हालात में परीक्षा ऑनलाइन होती है तो इसमें टर्म 1 का 40 और टर्म 2 का 60 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा.