scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

कोरोना: दिल्‍ली में 7 दिन का लॉकडाउन क्‍या फायदा पहुंचाएगा? विशेषज्ञ से जानें

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 1/8

दिल्‍ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए यहां करीब सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि‍ इससे कोरोना वायरस की चेन टूटेगी जिससे संक्रमण की दर कम होगी, जबकि प‍िछले साल ऐसा कहा जा रहा था कि इस चेन को तोड़ने के लिए 14 दिन जरूरी हैं...जानिए- कोरोना मामलों के विशेषज्ञ और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ केके अग्रवाल की इस पर क्‍या राय है.

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 2/8

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. हार्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्र‍ेसीडेंट डॉ केके अग्रवाल का कहना है क‍ि जब भी लॉकडाउन लगेगा कम से कम छह से सात दिनों का लगना चाहिए, दो दिनों से कोई फायदा नहीं होगा. यह इक्‍यूबेशन पीरियड को ध्‍यान में रखकर लगाया जाता है.

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 3/8

लॉकडाउन के दौरान सबके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करते हैं. लोगों के दूर रहने पर संक्रमण का खतरा कम होता है. इससे संक्रमण की चेन टूटती है. संक्रमण की चेन टूटने से कोरोना का असर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. 

Advertisement
जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 4/8

डॉ केके अग्रवाल कहते हैं क‍ि लॉकडाउन का मकसद है इक्‍यूबेशन पीरियड को कवर करना, आज की तारीख में ये पीरियड दो से 14 दिन का है. अगर सरकार छह दिन का लॉकडाउन करती है तो जिनको एक्‍सपोजर हुआ है, उनके सिंप्‍टम्‍स उभरकर सामने आ जाएंगे. इससे आप बीमारी को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं. 

जनता कर्फ्यू 2020(Getty)
  • 5/8

बता दें क‍ि उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में लॉकडाउन का फैसला लिया गया था. दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी.

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 6/8

हालातों को ध्‍यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने सभी सरकारी स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा कर दी. पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होनी थी लेकिन अब इनको रीशेड्यूल कर दिया गया है. अब 20 अप्रैल से 9 जून तक दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में समर वेकेशन होगी. इस दौरान ऑनलाइन क्लास बंद रहेगी. 

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 7/8

एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में सख्ती लागू है. बेवजह दिल्ली में बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बाहर आ पाएंगे. दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम ही करना होगा, सरकारी दफ्तर में आधे ही अफसर आ सकेंगे. अस्पताल जाने वाले, मेडिकल स्टोर जाने वाले, वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन जाने वाले लोगों को भी छूट मिलती रहेगी. 

जनता कर्फ्यू 2020 (Getty)
  • 8/8

मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेंगी, लेकिन 50 फीसदी यात्रियों को इजाजत मिलेगी. दिल्ली में बैंक, एटीएम खुले रहेंगे, साथ ही पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. धार्मिक स्थलों को खुला रखा जाएगा, लेकिन किसी विजिटर के जाने की इजाजत नहीं है. दिल्ली में सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद करने का फैसला लिया गया है. पिछली बार थियेटर्स को कुछ क्षमता के साथ खोला गया था. जो पहले से तय शादी कार्यक्रम है, उन्हें छूट मिलेगी लेकिन सिर्फ 50 से कम लोग ही बुला सकेंगे और उसके लिए भी ई-पास लेना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement