कोरोना संकट को देखते हुए ओडिशा, दिल्ली समेत कई राज्यों ने पहली से 8वीं तक स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम पास करने की बात कही है. लेकिन सभी राज्यों ने नये एकेडमिक सेशन को लेकर तैयारियां भी की हैं. आइए जानें सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली समेत अलग-अलग राज्य अपना एकेडमिक सेशन शुरू कर रहे हैं. जानिए अपने राज्य का स्टेटस.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने स्कूलों को क्लास 9वीं और 11वीं के सालाना एग्जाम ऑफलाइन कराने का सुझाव दिया है. साथ ही बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा था कि COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं. साथ ही बोर्ड ने 1 अप्रैल से नए एकेडमिक सेशन 2021-22 की शुरुआत करने का सजेशन दिया था, लेकिन होली और गुड फ्राइडे और वीकेंड होने के चलते पांच अप्रैल मंडे से शुरू हो रहा है.
दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के बीच शिक्षा निदेशालय दिल्ली (DoE) के सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन फाइनल परीक्षाएं हो रही हैं, इनमें अधिकांश निजी स्कूल हैं.
DoE ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी करके कहा कि नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में DoE ने समान वैकल्पिक शिक्षण दृष्टिकोण यानी ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन मेथड को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. केजी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 1 अप्रैल, 2021 से नया एकेडमिक सेशन शुरू हो रहा है. लेकिन ये शुरू पांच अप्रैल को हो पाएगा.
केंद्रीय विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. केवी स्कूलों में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है.केंद्रीय विद्यालयों में इस वर्ष कक्षा 3 से 11 के लिए टर्म-एंड परीक्षाएं 01 से 20 मार्च तक आयोजित किए गए. अब एग्जाम के रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए जा सकते हैं. नये नियम के अनुसार, 20 पर्सेंट वेटेज इंटरनल असेस्मेंट के नंबरों को दिया जाएगा जबकि बाकी 80 पर्सेंट वेटेज टर्म-एंड एग्जाम के रिजल्ट का होगा.
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी इस साल पहली से आठवीं कक्षा का नया एकेडमिक सेशन पांच
अप्रैल से शुरू हो रहा है.वैसे नया सेशन एक अप्रैल से शुरू होना था लेकिन होली, गुड फ्राइडे और वीकेंड की छुट्टियों के चलते यह पांच अप्रैल से शुरू होगा.
दिल्ली के मयूर विहार स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक और एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख राजीव झा ने बताया कि स्कूलों ने नये एकेडमिक सेशन की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस साल नये एकेडमिक सेशन में मिले जुले ऑप्शन दिए गए हैं. इसके अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई जारी रखेंगे. बाकी कक्षाओं जैसे 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे, इसके लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी होगी.