scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

जानें कौन हैं IPS सुबोध कुमार, जिन्हें बनाया गया है CISF का नया चीफ

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 1/7

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) सुबोध कुमार जायसवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के नये चीफ बने हैं. भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी 1985 बैच के जायसवाल को फरवरी 2019 में DGP नियुक्त किया गया था. जानें- इनके बारे में खास बातें.

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 2/7

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी 1985 बैच के अफसर सुबोध कुमार जायसवाल को फरवरी 2019 में DGP नियुक्त किया गया था. तत्कालीन DGP दत्तात्रेय पडसलगीकर को दो साल के लिए गृह मंत्रालय द्वारा इनकार करने के प्रस्ताव के बाद उन्‍हें ये पद दिया गया था. जायसवाल को मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से डीजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया था.

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 3/7

आईपीएस जायसवाल को जासूसों का मास्टर भी कहा जाता है. 1985 के आईपीएस अधिकारी रहे जायसवाल ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में अपनी सेवाएं दी हैं. वह कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं.

Advertisement
Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 4/7

जायसवाल कई बड़े मामलों के जांच अध‍िकारी रह चुके हैं. मुंबई पुलिस में पहले भी अपनी सेवा दे चुके जायसवाल कई करोड़ रुपये के जाली स्टंप पेपर घोटाले की जांच करने वाले विशेष दल के प्रमुख थे. वह एटीएस में डीआईजी रह चुके हैं. साल 2006 में हुए मालेगांव विस्फोट को भला कौन भूल सकता है. इस मामले की भी जांच जायसवाल ने ही की थी.

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 5/7

मुंबई में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी, तो इस पर उन्होंने कहा था कि मुंबई में काम करने की चुनौतियां वही रहेंगी, केवल परिस्थितियों में ही बदलाव हुआ है.

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 6/7

उन्होंने कहा था कि जो भी चुनौतियां आएंगी उनकी टीम उन्हें स्वीकार करेगी. साल 1962 में जन्मे जायसवाल 2022 में रिटायर होंगे. 

Who is CISF chief IPS Subodh Kumar
  • 7/7

नवंबर में उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (central deputation) को मंजूरी दी गई थी. उनके नियुक्ति की मंजूरी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दी है. इससे पहले चार केंद्रीय पुलिस संगठन अलग-अलग समय से बिना नियमित प्रमुख के काम कर रहे थे क्योंकि सरकार ने इनमें पूर्णकालिक प्रमुखों की नियुक्ति नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement