कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में दूसरी करोड़पति बनने जा रही हैं आईपीएस मोहिता शर्मा. 12वें सीजन में ही रांची की नाजिया एक करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बनी थीं. जानिए कौन हैं IPS मोहिता शर्मा.
केबीसी की अगली करोड़पति कंटेस्टेंट 2017 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. मोहिता शर्मा ने एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे दिया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर रहे हैं. एपिसोड 16-17 नवंबर को प्रसारित होगा.
2017 बैच की आईपीएस मोहिता शर्मा अभी जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के बड़ी ब्राह्मणा में सब डिवीजन पुलिस ऑफिसर के पद पर हैं. हाल ही में उनके नेतृत्व में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी और कई गोदामों को सील किया गया था. इन गोदामों में चोरी छिपे सरकारी सामान बेचा जा रहा था.
शो में मोहिता अमिताभ बच्चन से कह रही हैं कि वो इसलिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगी तो लोग कहेंगे कि सर्विस में कैसे कैसे लोग हैं.
मोहिता मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा की हैं. बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां गृहिणी हैं. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं.
मोहिता से पहले उनके पति भी 2001 से ही केबीसी में जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका. मोहिता के आने से एपिसोड काफी दिलचस्प माना जा रहा है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि आखिर मोहिता से एक करोड़ का कौन सा सवाल पूछा गया.