scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

बिहार चुनाव में छाई ब्लैक ड्रेस वाली लड़की कौन है, व‍िदेश से की पढ़ाई, अब CM बनने का सपना

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 1/8

एक दिन अखबारों के विज्ञापनों में बिहार से पुष्पम प्रिया चौधरी का नाम अचानक सुर्ख‍ियों में छा गया. देखते ही देखते सोशल मीडिया में भी उन्हें लोग सर्च करने लगे. ब्लैक ड्रेस में बिहार के लोगों के बीच एक स्मार्ट लड़की की तस्वीरें खूब वायरल होने लगीं. ये थीं पुष्पम प्र‍िया चौधरी, आइए जानें इनके बारे में.  

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 2/8

पुष्पम प्रिया चौधरी के बारे में उन्होंने अपनी ही वेबसाइट www.plurals.org पर बताया है कि वो किस तरह बिहार की राजनीत‍ि में उतरकर राज्य को और बेहतर बनाना चाहती हैं. बता दें कि पुष्पम की परवर‍िश बिहार के दरभंगा जिले में हुई है. उनका कहना है कि उन्होंने प्लुरल्स पार्टी बनाकर उसके माध्यम से 2020 में एक राजनीतिक आंदोलन 'सबका शासन' की शुरुआत की है. 

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 3/8

पुष्पम 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए बिहार से बाहर गईं. इसके बाद वो यूनाइटेड किंगडम गईं और यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के इंस्टीट्यूट ऑफ डिवेलपमेंट स्टडीज से डिवेलपमेंट स्टडीज में स्नातकोत्तर की डिग्री ली. इस पढ़ाई में उनके विषय गवर्नेन्स, डेमोक्रेसी और डिवेलपमेंट इकोनॉमिक्स रहे. 

Advertisement
PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 4/8

इसके अलावा उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 की पृष्ठभूमि में वोटिंग पैटर्न और वोटिंग व्यवहार पर भी फील्ड में एक मौलिक शोध किया. इसके बाद पुष्पम ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस विषय से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की दूसरी स्नातकोत्तर डिग्री ली. 

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 5/8

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उन्होंने राजनीति विज्ञान, राजनीतिक दर्शन, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, पब्लिक पॉलिसी का दर्शन, सोशल पॉलिसी और पॉलिटिकल कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. यहां पढ़ते हुए उन्हें पेरिस के प्रतिष्ठित साइंसेज पो (Sciences Po) में भी राजनीति विज्ञान की दोहरी डिग्री लेने का मौका दिया गया लेकिन उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में रहना पसंद किया. 

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 6/8

2018 और 2019 में बिहार में फैले एंसेफलाइटिस बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत की खबरों ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया. तब वो विकसित लोकतंत्रों के लिए बॉस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप और एलएसई की पब्लिक-पॉलिसी के एक प्रॉजेक्ट पर काम कर रही थीं. ऐसे में उन्हें ख्याल आया कि अपने होम स्टेट की ठीक की जाने वाली समस्याओं से अवगत होते हुए दूसरे विकसित मुल्कों के लिए नीति निर्माण का काम नैतिक रूप से ठीक नहीं. इसी ख्याल के साथ वो बिहार राजनीति में दाख‍िल हुईं. 

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 7/8

भारत लौटकर उन्होंने प्लूरल्स पार्टी बनाई, जिसकी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया हैं. बता दें कि उनके पिता विनोद चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. पुष्पम की पार्टी का लोगो है सफेद घोड़ा, जिस पर पंख लगे हैं जिसे शक्ति और तीव्रता का प्रतीक माना गया है. पुष्पम की पार्टी का नारा है जन गण सबका शासन. अपनी पार्टी की सीएम प्रत्याशी खुद पुष्पम प्रिया हैं. 

इस ल‍िंक पर पढ़ें पुष्पम प्रि‍या का राजनीति‍ में आने का उद्देश्य    

PUSHPAM PRIYA CHOUDHARY
  • 8/8

पुष्पम का कहना है कि वो राजनीति में बदलाव के लिए आई हैं. उनकी पार्टी हर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. उनका कहना है कि पार्टी, जाति और धर्म की राजनीति को नकारते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी और समाज के सबसे निचले और वंचित तबके को भी मुख्यधारा में लाएगी. 

Advertisement
Advertisement