scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

कौन हैं शिवनाथ ठुकराल, फेसबुक में ले सकते हैं पूर्व पॉलिसी हेड अंखी दास की जगह

Who is Shivnath Thukral
  • 1/7

फेसबुक की भारत में पॉलिसी हेड रहीं अंखी दास तमाम आरोपों के बाद अब इस पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. कहा जा रहा है कि उनके बाद फेसबुक शिवनाथ ठुकराल को यह जगह देने का प्लान कर रही है. बता दें कि वर्तमान में ठुकराल वॉट्सऐप के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर हैं. टाइम पत्रिका ने दावा किया है कि उन्हें अब ये पद दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने अभी इस नाम पर मुहर नहीं लगाई है. 

Who is Shivnath Thukral
  • 2/7

शिवनाथ ठुकराल ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. उन्होंने करीब 14 वर्ष पत्रकारिता में भी बिताए हैं. उनकी पत्नी भी जानी-मानी पत्रकार हैं. इससे पहले भी एस्सार समूह के साथ लीड टीम में ठुकराल ने खास भूमिका निभाई. उन्हें जुलाई 2017 में फेसबुक की ओर से साइन किया गया था और 2020 में उन्हें फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के लिए सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया गया था. 

Ankhi Das
  • 3/7

बता दें कि इससे पहले इंडिया और साउथ-सेंट्रल एशिया में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास रहीं. हेट स्पीच को लेकर हुए विवाद में पक्षपात के आरोप के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. साल 2011 से अंखी दास इस पोस्ट पर रहीं. उनके पास इस क्षेत्र में 15 साल का अनुभव है.

Advertisement
Who is Shivnath Thukral
  • 4/7

साल 2017 से इस साल मार्च महीने तक एफबी के मालिकाना हक वाले सोशल प्लेटफॉर्म वॉट्सएप के लिए भारत और दक्षिण एशिया के लिए पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के पद पर रहे ठुकराल सीधे दास को ही रिपोर्ट करते रहे, जो भारत, दक्षिण व मध्य एशिया के लिए पॉलिसी हेड थीं. इस भूमिका में ठुकराल का काम सरकार के साथ मिलकर कंपनी के हित में डील और लॉबिंग करना था.

Ankhi Das
  • 5/7

इसलिए विवादाें में आईं अंखी दास 

अंखी दास पहली बार तब विवादों में आईं जब फेसबुक पर रहते हुए उन पर किसी पार्टी का सपोर्ट करने का आरोप लगा. व‍िपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि फेसबुक पर बीजेपी के नेताओं की हेट स्पीच के मामले में ढील दी जाती है. ये आरोप एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के बाद लगा.

Ankhi Das
  • 6/7

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अंखी दास ने अगस्त में दिल्ली पुलिस में श‍िकायत की थी. उन्होंने अपनी शि‍कायत में कहा था कि सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी जांच हो रही है. 

Ankhi Das
  • 7/7

बता दें कि फेसबुक पर हेट स्पीच का मामला पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है. विपक्षी पार्टियां लगातार फेसबुक और व्हाट्सऐप पर सत्ता की तरफ झुकाव का आरोप लगाती रही है. इस मामले को कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर कांग्रेसी नेता दिग्व‍िजय सिंह तक सोशल मीडिया पर उठा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement