scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

महिला ने स्कूल के लिए दान की थी करोड़ों की जमीन, गणतंत्र दिवस पर CM स्पेशल अवॉर्ड देगी तमिलनाडु सरकार

Woman donated crores worth land for school 1
  • 1/7

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी स्कूल के विस्तार के लिए अपनी करोड़ों की जमीन दान करने वाली महिला को सीएम अवॉर्ड (CM Special Award) देने का फैसला किया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी जमीन दान करने वाली आई पुरानम अम्मल के इस कदम की सराहना की और घोषणा की कि उन्हें गणतंत्र दिवस पर सीएम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Woman donated crores worth land for school 2
  • 2/7

बैंक में क्लर्क हैं महिला
दरअसल, आई पुरानम अम्मल एक नेशनल बैंक में क्लर्क के तौर पर कार्यरत हैं. उन्हें पता चला था कि कोडिकुलम के एक सरकारी स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में बदलने के लिए जमीन की जरूरत है. पुरनम ने तुरंत अपनी 1 एकड़ 52 सेंट जमीन दान करने का फैसला किया, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 करोड़ रुपये है. 

Woman donated crores worth land for school 3
  • 3/7

इसके बाद वे लैंड रजिस्ट्रार के पास गईं और जमीन को स्कूल के नाम पर रजिस्टर्ड कराया और फिर दस्तावेज मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिए.

Advertisement
Woman donated crores worth land for school 4
  • 4/7

सीपीएम सांसद ने किया धन्यवाद
बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन दान करने की उनकी अविश्वसनीय इच्छा के बारे में सुनकर, सीपीएम सांसद सु वेंकटेशन ने जाकर पुरनम से मुलाकात की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया. 

Woman donated crores worth land for school 5
  • 5/7

सु वेंकटेशन ने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो केवल लेना चाहते हैं लेकिन केवल कुछ ही हैं जो देना चाहते हैं. ऐसे इंसान की सहराना करना हमारा कर्तव्य है जो हमें कोई मिलने पर देने की इच्छा रखता है.'

Woman donated crores worth land for school 6
  • 6/7

जैसे ही पुरनम का काम वायरल हुआ, सीएम एमके स्टालिन ने उनके इस कदम की सराहना की और घोषणा की कि उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

Woman donated crores worth land for school
  • 7/7

सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, 'केवल शिक्षा ही एक अविनाशी धन है. आई पुरानम अम्मल के उदार कार्य से हजारों छात्रों को लाभ होगा. आई अम्मल को उनके कार्य को मान्यता देने के लिए गणतंत्र दिवस पर सीएम स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो शिक्षा और शिक्षण को बनाए रखने के तमिल मूल्यों की प्रकृति का प्रतीक है.'

Advertisement
Advertisement