देश के भविष्य बच्चों की बुनियाद को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने स्कूलों को अपग्रेड करने का प्लान लेकर आई है. शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत अपग्रेड करने का ऐलान किया है. इस योजना का मकसद पूरे भारत में विकास और उन्नयन होगा, जो देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावनाओं से भरें होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पीएम श्री योजना में बच्चों की पढ़ाई आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीके से होगी. इन स्कूलों में लेटेस्ट तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर भी ध्यान दिया जाएगा. पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होंगे. आइए जानते हैं इन स्कूलों की खासियतें-
पीएम श्री स्कूल की 10 बड़ी खासियतें
1. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, आधुनिक लाइब्रेरी व सभी सुविधाओं वाला खेल का मैदान होगा.
2. देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल खोला जाएगा.
3. अपने सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे.
4. पीएम श्री स्कूलों के लिए नई बिल्डिंग बनाने के बजाय पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी.
5. इन स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जा सकता है.
6. प्राइमरी और प्री प्राइमरी लेवल के बच्चों को गेम्स पर फोकस कराया जाएगा.
7. इन स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले टीचर्स को अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी.
8. छोटे बच्चों के क्लासरूम में खेल-खिलौने व अन्य अधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखा जाएगा.
9. इन स्कूलों के करिकुलम में ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल को शामिल किया जाएगा.
10. पीएम श्री स्कूलों से पूरे भारत के लाखों छात्रों को फायदा होगा.