पुणे यूनिवर्सिटी के सैकड़ों इंजीनियरिंग छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग पर अड़े हैं. सेकेंड वर्ष के इंजीनियर छात्रों का दावा है कि उन्हें इन-सेम और एंड-सेम, सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम के बीच तैयारी के लिए केवल 4 दिन का समय मिला है. परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने पुणे यूनिवर्सिटी मुख्य भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
यह विरोध तब हो रहा है जब परीक्षा के लिए 48 से कम दिन बचे हैं. हालांकि, रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है कि यूनिवर्सिटी एक तत्काल बैठक बुलाएगी और एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने का प्रयास करेगी. प्रदर्शनकारी छात्र इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक वे धरना जारी रखेंगे.
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रफुल्ल पवार प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने भी पहुंचे. उन्होंने कहा, 'हमने छात्रों के मुद्दों का संज्ञान लिया है. हम कोशिश करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे. लगभग 700 संबद्ध कॉलेज, जिनमें से 160 पुणे विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, इनके लगभग 75,000 छात्र प्रभावित हैं. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.'