scorecardresearch
 

स्कूल में डांट पड़ी तो 11वीं के छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग, प्रिंसिपल पर FIR दर्ज

आदित्य के लगातार क्लास न आने की वजह से प्रिंसिपल ने उसके माता-पिता को स्कूल बुलाया और छात्र के खराब प्रदर्शन की जानकारी दी. साथ ही माता-पिता को उसे स्कूल भेजने पर जोर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के हावेरी में 11वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. हादसे के बाद स्टूडेंट की हालात नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 16 साल का आदित्य रघुवीर चव्हाण एनसीजेसी हंगल का छात्र है और 11वीं क्लास में पढ़ता है. स्कूल प्रिंसिपल से पैरेंट्स के सामने डांट खाने के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया है.

Advertisement

दरअसल, कथित तौर पर आदित्य की पढ़ाई में रुचि नहीं थी और वह अपनी कक्षाएं मिस कर रहा था. उनके माता-पिता हावेरी में रहते थे जबकि वह अपनी दादी के साथ हावेरी से 20 किलोमीटर दूर हंगल में रहते थे.

आदित्य के लगातार क्लास न आने की वजह से प्रिंसिपल ने उसके माता-पिता को स्कूल बुलाया और छात्र के खराब प्रदर्शन की जानकारी दी. साथ ही माता-पिता को उसे स्कूल भेजने पर जोर दिया.

इसके कुछ दिनों के बाद, आदित्य ने हंगल में अपनी दादी के आवास पर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस के अंदर पुलिस ने एक बयान का वीडियो रिकॉर्ड किया है. पूरी तरह से जल चुके आदित्य ने बयान देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल अनिता होस्मानी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. फिलहाल प्रिंसिपल के खिलाफ हंगल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

कर्नाटक से अनघा की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement