लखनऊ यूनिवर्सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब तिलक महिला हॉस्टल की एक छात्रा के सुसाइड करने की खबर सामने आई है. छात्रा ने वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. दिल दहला देने वाली ये घटना बुधवार शाम की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय मृतक छात्रा का नाम अंशिका गुप्ता था, जो प्रयागराज की रहने वाली थी. छात्रा लखनऊ यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की थर्ड ईयर स्टूडेंट थी. छात्रा तिलक महिला छात्रावास के अपाला ब्लॉक के एफ 10 रूम में अन्य दो छात्राओं के साथ रहती थी.
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब दोनों छात्राएं रूम में नहीं थी तब अंशिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उस समय छात्रा किसी वीडियो कॉल पर बात रही थी.
दूसरे कमरे की छात्राओं ने पहले बहुत देर तक अंशिका को आवाज दी. बाद में जब दरवाजा तोड़कर छात्राएं कमरे में पहुंची तो अंशिका दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी. उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने छात्रा के फोन को कब्जे में लिया है और आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. परिवारजनों को लखनऊ बुलाया गया है.