School Closed: कनार्टक के बसावनहल्ली हाईस्कूल में किए गए कोरोना टेस्ट में 26 स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं. बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बसावनहल्ली हाईस्कूल और कॉलेज की ऑफलाइन क्लासेज़ निरस्त कर दी गई हैं. यह निर्णय राज्य प्रशासन के उस फैसले के मद्देनजर किया गया है, जिसमें राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के हॉस्टल को बंद रखने और कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों के लिए ऑप्शनल क्लासेज़ रखने का निर्देश दिया गया है.
Karnataka: Classes at Basavanahalli High School and College suspended after 26 students tested positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) April 3, 2021
यह आदेश कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने जारी किया. उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 9 के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ बंद रहेंगी मगर कक्षा 10, 11 और 12 वीं के लिए क्लासेज़ जारी रह सकती हैं. हालांकि, इन क्लासेज़ में आना अनिवार्य नहीं है और माता-पिता की अनुमति से ही छात्र स्कूल आ सकते हैं.
इसके अलावा, बोर्ड या यूनिवर्सिटी एग्जाम के अलावा अन्य सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. सरकार ने जिम, पार्टी हॉल, क्लबहाउस और स्विमिंग पूल को बंद करने का भी आदेश दिया है जबकि बसों में यात्री भी बैठने की क्षमता से अधिक नहीं होने चाहिए.
सरकार ने कंपनियों से कहा कि वे जहां तक संभव हो वर्क फ्रॉम होम माध्यम से काम करें, जबकि सिनेमा हॉल को बेंगलुरु, मैसूरु, कालाबुरागी, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, बीदर और धारवाड़ में अधिकतम 50 प्रतिशत सीटिंग कपैसिटी के साथ ही चलाया जा सकेगा. इन जिलों में पब, बार, क्लब और रेस्तरां में भी 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता को एंट्री नहीं है.