scorecardresearch
 

UGC Scholarships 2022: हायर स्‍टडीज़ के लिए UGC की इन 4 स्‍कॉलरशिप के लिए कर सकते हैं अप्‍लाई

UGC Scholarships 2022: स्‍टूडेंट्स सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप, ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप और SC/ST प्रोफेशनल कोर्स पीजी स्कॉलरशिप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर पूरी जानकारी देख सकते हैं और लास्‍ट डेट से पहले अप्‍लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
UGC Scholarships 2022:
UGC Scholarships 2022:

UGC Scholarships 2022: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को कई तरह की स्‍कॉलरशिप ऑफर करता है. स्‍टूडेंट्स अपनी पात्रता के आधार पर इन स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्‍यम से किए जा सकते हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर पूरी जानकारी देख सकते हैं और लास्‍ट डेट से पहले अप्‍लाई कर सकते हैं. वर्तमान में, स्‍टूडेंट्स सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप, ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप और SC/ST प्रोफेशनल कोर्स पीजी स्कॉलरशिप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इनकी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है.

Advertisement

1. इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड पीजी स्कॉलरशिप
यह स्‍कॉलरशिप सिंगल गर्ल चाइल्‍ड यानी अपने माता-पिता की 'एकलौती बेटी' के हायर एजुकेशन में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्‍य से शुरू की गई है. इसके तहत छात्रावास शुल्क और चिकित्सा शुल्क आदि के एवज में कोई अन्य अनुदान नहीं मिलेगा.
योग्‍यता: UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पोस्‍ट ग्रेजुएट कर रहीं गर्ल स्‍टूडेंट्स, जो अपने फर्स्‍ट ईयर में हैं. स्‍टूडेंट अपने माता-पिता की एकलौती संतान होनी चाहिए.
स्‍टाइपेंड: इसके तहत कैंडिडेट्स को 36,200 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे. हर साल, स्‍टूडेंट्स को 3000 नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी.
आवेदन करने की लास्‍ट डेट: 31 अक्‍टूबर 2022

2. यूनिवर्सिटी रैंक होल्‍डर्स पीजी स्‍कॉलरशिप
ग्रेजुएशन में पहले पर दूसरे रैंक होल्‍डर्स को किसी भी पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने पर इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है. छात्रों को अपने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.
योग्‍यता: जिन छात्रों ने अपने ग्रेजुएशन के दौरान पहली और दूसरी रैंक हासिल की है वे पीजी कोर्स में एडमिशन के समय इस स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्‍टाइपेंड: इसके तहत, छात्रों को केवल दो साल की अवधि के लिए प्रति माह कुल 3,100 रुपये दिए जाएंगे.
आवेदन करने की लास्‍ट डेट: 31 अक्‍टूबर 2022

Advertisement

3. SC/SC पीजी स्‍कॉलरशिप
यह योजना समाज के वंचित वर्ग के उम्मीदवारों की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए और भारतीय विश्वविद्यालयों/ संस्थान/कॉलेज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरू की गई है.
योग्‍यता: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के स्‍टूडेंट्स, जो UGC से मान्यता प्राप्त संस्थानों के तहत व्यावसायिक कोर्सेज़ कर रहे हैं, वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्‍टाइपेंड: इस छात्रवृत्ति के तहत, ME और MTech कोर्सेज़ में छात्रों को प्रति माह 7,800 रुपये और अन्य पाठ्यक्रमों में 4,500 रुपये प्रति माह मिलेगा.
आवेदन करने की लास्‍ट डेट: 31 अक्‍टूबर 2022

4. ईशान उदय स्‍कॉलरशिप- नॉर्थ ईस्‍ट रीजन के लिए विशेष छात्रवृत्ति
इसके तहत हर साल कुल 10,000 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों के बीच स्लॉट का वितरण जनसंख्या जनगणना के आधार पर किया जाएगा.
योग्यता: इस स्कॉलरशिप के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र आवेदन कर सकते हैं. ऐसे स्‍टूडेंट्स जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे आवेदन करने के पात्र हैं. हर साल कुल 10,000 स्‍टूडेंट्स को यह स्‍कॉलरशिप दी जाएंगी.
स्‍टाइपेंड: सामान्य डिग्री कोर्स के लिए 5400/- रुपये प्रति माह और टेक्निकल/मेडिकल/प्रोफेश्‍नल/पैरामेडिकल कोर्स के लिए 7800/- रुपये प्रति माह का वजीफा मिलेगा.
आवेदन की लास्‍ट डेट: 31 अक्‍टूबर 2022

Advertisement

स्‍कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement