scorecardresearch
 

यूपी के सरकारी स्‍कूलों पर AAP का हमला, शिक्षक दिवस पर शुरू किया 'सेल्फ़ी विद स्कूल' अभियान

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि आज भी प्रदेश के बच्चे क्यों ज़मीन पर, टाट पटरी पर बैठकर पढ़ते हैं? आज भी सरकारी स्कूलों में गाय, भैंस गंदगी क्यों फैलाती हैं? AAP ने अगले एक सप्‍ताह तक यूपी में सेल्‍फी विद स्‍कूल अभियान शुरू करने की घोषणा की है.

Advertisement
X
Sanjay Singh (File Photo)
Sanjay Singh (File Photo)

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया है कि उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 05 सितम्बर से एक हफ्ते तक लगातार आम आदमी पार्टी 'सेल्फ़ी विद स्कूल' नाम का अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान में तमाम नागरिक जुड़ें और शैक्षिक स्तर का खुद विश्लेषण करें कि उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है.

Advertisement

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वजह से भारतीय राजनीति की तस्वीर बदल रही है. उन्‍होंने कहा, 'जाति, धर्म और ऊंच-नीच से निकलकर केजरीवाल ने राजनीति का रुख शिक्षा और चिकित्सा की तरफ मोड़ दिया है. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देख लीजिये तो वहां की शानदार व्यवस्था भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर एक करारा जवाब है.'

संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज अगर सरकारी स्कूलों की बदहाली और दुर्दशा की बात करें तो उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर आएगा. उन्होनें भाजपा शासित प्रदेशों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 25,577 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, मध्य प्रदेश में 22,824 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, असम में 6,271 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, उत्तराखंड में 1,101 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं जबकि कर्नाटक में 637 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं.

Advertisement

संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आज भी प्रदेश के बच्चे क्यों ज़मीन पर, टाट पटरी पर बैठ कर पढ़ते हैं? आज भी सरकारी स्कूलों में गाय भैंस गंदगी क्यों फैलाती हैं? क्यों लगभग 26 हज़ार सरकारी स्कूल उत्तर प्रदेश में बंद हो गए? संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनभद्र में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी दी जा रही है, देवरिया में बच्चों को भात और नमक दिया जा रहा है. एक चौंकाने वाला मामला कन्नौज से भी सामने आया है कि जब एक बच्चे ने मिड डे मील को लेकर शिकायत की की हमको ठीक से खाना नहीं मिलता तो उसको जानवरों की तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि तिमाही परीक्षा होने वाली है, और बच्चों को 50 फीसदी तक किताबें नहीं उपलब्ध कराइ गई हैं.

AAP सांसद ने बताया कि इस एक हफ्ते तक लगातार आम आदमी पार्टी प्रेस वार्ता करेगी और इन स्कूलों की दुर्दशा की तस्वीर और वीडियोज़ दिखाई जायेंगी. उन्होनें सभी से अपील की है अपने क्षेत्र , मोहल्ले और क़स्बे में इस तरह के सभी स्कूलों की फोटो और वीडियो आप पार्टी को भेजें जिसके लिए उन्होनें पार्टी के महामंत्री दिनेश पटेल का मोबाइल नंबर 8382928009 भी जारी किया और इसपर लोगों को सूचना भेजने की अपील की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement