अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के नए तरीकों पर विचार करने के लिए कहा है. साथ ही एबीवीपी ने ओपन बुक एग्जाम और रिमोट परीक्षाएं जैसे सुझाव भी दिए हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने केंद्रीय मंत्री से कोविड -19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा आयोजित करने से पहले छात्रों की सुरक्षा पर विचार करने का आग्रह किया. दरअसल, एबीवीपी का मानना है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों को जल्दबाजी के विकल्पों से बचना चाहिए और प्रभावित छात्रों की सुरक्षा और भविष्य पर पर्याप्त विचार करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए.
Press Release (https://t.co/g85BZTI0EI)
— ABVP (@ABVPVoice) May 24, 2021
Consider Safety and Future of Students while deciding Class XII Exams: ABVP
Memorandum regarding Examinations, Entrance Tests and Academic Sessions addressed to the Union Education Minister pic.twitter.com/DfWN7MCE9h
साथ ही सुझाव दिया गया कि नए COVID-19 मामलों की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए, लंबित परीक्षाओं को जुलाई-अगस्त, 2021 के महीनों में अपेक्षाकृत कम समय पर आयोजित किया जा सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों और अन्य सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं होनी चाहिए.
पोखरियाल को दिए गए सुझावों में एबीवीपी ने सिफारिश की है कि विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों का मूल्यांकन कम पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाए. सुझाव में ये भी कहा गया कि यह जुलाई-अगस्त के महीनों में प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक दिवसीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्रों की संख्या में वृद्धि और विश्वविद्यालय परिसर में कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ किया जा सकता है.