scorecardresearch
 

JNU में बवाल के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर बवाल

JNU में विवाद के बाद अब जामिया मिल‍िया इस्‍लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी में SFI द्वारा BBC डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है. यूनिवर्सिटी में आज 25 जनवरी शाम 6 बजे डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग करने का प्‍लान है. 

Advertisement
X
Jamia is planning to screen BCC documentary
Jamia is planning to screen BCC documentary

JNU में पीएम मोदी पर बनी BBC डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को लेकर हुए विवाद के बाद अब जामिया मिल‍िया इस्‍लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग कराने जा रही है. यूनिवर्सिटी में आज (बुधवार) 25 जनवरी शाम 6 बजे डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग की जाने वाली है. स्‍क्रीनिंग का आयोजन छात्र संघ SFI द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले JNU में डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को लेकर विवाद हो चुका है. स्‍टूडेंट्स यूनियन ने डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को लेकर कैंपस में पर्चे लगा दिए थे, जिसके बाद विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी कर डॉक्‍यूमेंट्री स्‍क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद भी छात्रों ने स्‍क्रीनिंग का आयोजित किया तो कैंपस में बवाल शुरू हो गया.

देर शाम अलग-अलग छात्र संघ के गुटों में टकराव हो गया और यूनिवर्सिटी में बिजली भी काट दी गई थी. स्‍क्रीनिंग के लिए एकट्ठा हुए छात्रों ने उन पर अन्‍य छात्रों द्वारा पथराव करने का भी आरोप लगाया. विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है कि अब जामिया यूनिवर्सिटी में भी डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग होने जा रही है. 

 


 

Advertisement
Advertisement