कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इसे देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS ने MBBS सप्लीमेंट्र परीक्षा (AIIMS MBBS Supplementary Exam) 2021 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित होने वाली थी. द्वितीय MBBS सप्लीमेंट्र और अंतिम MBBS सप्लीमेंट्र परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं. साथ ही, प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / वाइवा-वॉयस परीक्षा की तारीखें भी स्थगित कर दी गई हैं. देशभर में COVID19 के प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में भी यही कहा गया है कि कोरोना वायरस की स्थिति के कारण अगले आदेश तक सप्लीमेंट्री एग्जाम फिलहाल, के लिए टाल दिए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा में आयोजित की जाएगी. ये दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होंगी. पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (सीबीएसई के 10 + 2 लेवल), जीके और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल शामिल होंगे.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण सीबीएसई ने 10वीं परीक्षाएं रद्द और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इतना ही नहीं कई और राज्यों में भी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. इतना ही वहीं देश में और भी कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है.