AIIMS Student Suicide: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर में एक छात्र हॉस्टल रूम में मृत पाया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके घरवालों को सौंप दिया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि छात्र ने दवाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि मृतक रंजीत भोयर, एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) पीजी का इंटर्न था. छात्र डिप्रेशन में था और उसका इलाज चल रहा था. छात्र ने डिप्रेशन की दवाइयों का ओवरडोज ले लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि भोयार के कुछ दोस्तों ने उसे मंगलवार को अमानाका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित संस्थान के परिसर में लड़कों के छात्रावास में उसके कमरे में बेहोश पाया. जिसके बाद दोस्तों ने तुरंत बाद हॉस्टल वॉर्डन को सूचित किया. वॉर्डन ने डॉक्टर को सूचित किया और उन्होंने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
छात्र के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्र ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है. भोयर का अवसाद का इलाज चल रहा था क्योंकि उसने पिछले साल से अपनी पीजी इंटर्नशिप पूरी नहीं की थी.