नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, AILET परीक्षा 2021 को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया है. AILET परीक्षा 20 जून, 2021 को आयोजित होनी थी. परीक्षाओं को स्थगित करते हुए एनएलयू ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 जून, 2021 तक बढ़ा दी है. AILET 2021 के लिए परीक्षा की नई तारीख जल्द ही NLU की आधिकारिक वेबसाइट यानी nludelhi.ac.in पर घोषित की जाएगी.
बता दें कि किसी भी कार्यक्रम के लिए AILET 2021 में उपस्थित होने के लिए कोई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा नहीं है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क
AILET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुल्क 3050 रुपये है. आवेदन शुल्क में रियायत सरकारी मानदंडों के आधार पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है.
AILET एक राष्ट्रीय स्तर की "ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट" परीक्षा है जिसका आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा हर साल NLU- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा BA LLB (ऑनर्स), LLM और PhD कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है.
AILET परीक्षा 2021: अन्य विवरण
AILET 2021 पंजीकरण पूरा करने में किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर: 022-61306293 या ईमेल: ailetadmissions@nludelhi.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.