scorecardresearch
 

School Closed Due To Pollution: जहरीली हुई हवा! पांचवी कक्षा तक बंद रहेंगे सोनीपत के सभी स्कूल

राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा तक वायु की स्थिति गंभीर है. हरियाणा के सोनीपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जिसे देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार को जिले के पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
Sonipat school closed due to very poor AQI
Sonipat school closed due to very poor AQI

हरियाणा के सोनीपत जिले के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार, 18 नवंबर को जिले के सभी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की छुट्टी की घोषणा की है. यह निर्णय जिले में बिगड़ी हुई वायु गुणवत्ता के चलते लिया गया है. डॉ. कुमार ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, इसलिए उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों में छुट्टी रहने के बावजूद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, ताकि बच्चों की शिक्षा का कोई नुकसान न हो. इस दौरान शिक्षक डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री और निर्देश देंगे.  

डीसी ने यह भी कहा कि यह आदेश केवल सोमवार, 18 नवंबर के लिए लागू रहेगा और इसके बाद की स्थिति का आकलन वायु गुणवत्ता के स्तर के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी लापरवाही न बरतें.

सोनीपत जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) हाल के दिनों में लगातार खराब होते जा रहे हैं, जिसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. ऐसी स्थिति में लोग बाहर जाने से बचें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, ताकि सांस की बीमारियों से बचा जा सके. इस कदम से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद जगी है, क्योंकि बच्चों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा में कोई विघ्न न आए, इसका ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि सोनिपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 तक पहुंच गया है. यानी कि यहां कि वायु गुणवत्ता बेहद खराब है. सीपीसीबी के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘गंभीर से अधिक’ माना जाता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement