scorecardresearch
 

UP Board Toppers 2022 Gift: अखिलेश यादव ने जन्मदिन पर यूपी बोर्ड टॉपर्स को बांटे लैपटॉप

Akhilesh Yadav Birthday, UP Board Toppers 2022 Laptop: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था. यूपी के सीएम ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर टॉप 5 रैंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए लैपटॉप दिए.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav Distributed Laptop to UP Board 10th 12th Toppers
Akhilesh Yadav Distributed Laptop to UP Board 10th 12th Toppers
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश का 49वां जन्मदिन आज
  • 18 जून को घोषित हुए थे यूपी बोर्ड रिजल्ट

Akhilesh Yadav Birthday, UP Board Toppers 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज, 01 जुलाई 2022 को अपना 49वां जन्मदिन (Akhilesh Yadav Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले छात्रों  (UP Board Toppers 2022) को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है. 

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 01 जुलाई 2022 को लखनऊ में 'मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह' का आयोजन किया. इस सम्मारोह में यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के टॉप 5 और यूपी बोर्ड 12वीं क्लास के टॉप 5 छात्रों को बुलाया गया था. इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर पर लैपटॉप दिया गया.  अखिलेश यादव ने समारोह में कहा कि सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है. हम सरकार में नही है फिर भी लैपटॉप बांट रहे है और उनको याद दिला रहे है. 

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स
पहली रैंक - दिव्यांशी (फतेहपुर) - 477 अंक
दूसरी रैंक - अंशिका यादव (प्रयागराज), और योगेश प्रताप सिंह (बाराबंकी )- 475 अंक
तीसरी रैंक - बाल कृष्ण (फतेहपुर) - 471 अंक
चौथी रैंक - प्रखर पाठक (कानपुर), दिव्या मिश्रा (प्रयागराज), आंचल यादव (प्रयागराज), और अभिमन्यु वर्मा (बारबंकी) - 470 अंक
पांचवी रैंक - जतिन राय (मुरादाबाद), स्वाति गोस्वामी (लखनऊ), और श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) - 469 अंक

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स
पहली रैंक - प्रिंस पटेल (कानपुर) - 586 अंक
दूसरी रैंक - संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद), और किरण कुशवाहा (कानपुर )- 585 अंक
तीसरी रैंक - अनिकेत शर्मा (कन्नौज)- 584 अंक
चौथी रैंक - पलक अवस्थी (कानपुर नगर) और आस्था सिंह (प्रयागराज) - 583 अंक
पांचवी रैंक - एकता वर्मा (सीतापुर) , अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली), नैन्सी (कानपुर नगर), और प्रांशी द्विवेदी (कानपुर नगर)- 582 अंक

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 18 जून 2022 को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की थी. इस साल हाई स्कूल के छात्रों को ओवरऑल पास प्रतिशत 88.18 रहा जबकि यूपी बोर्ड 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड इंटर के टॉप 10 में कुल 28 छात्र शामिल हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement