scorecardresearch
 

UP Board Exam 2021: अखिलेश यादव ने उठाई एग्‍जाम से पहले वैक्सिनेशन की मांग, मिले ऐसे रिएक्‍शन

UP Board 10th, 12th Exam 2021: कुछ महीने पहले जब देश में वैक्सिनेशन का शुरूआती दौर था, तक अखिलेश यादव ने कहा था कि वे BJP की वैक्‍सीन नहीं लगवाएंगे. बल्कि, उन्‍होंने अपने समर्थकों से भी कहा था कि जब अपनी सरकारी आएगी तक सबको फ्री वैक्‍सीन लगवाई जाएगी.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav (File Photo)
Akhilesh Yadav (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनीष सिसोदिया भी छात्रों के लिए वैक्सिनेशन की मांग कर चुके हैं
  • अखिलेश यादव ने कहा No Examination Without Vaccination

UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2021: दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के विचार से सहमति जताते हुए अब यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी छात्रों के लिए परीक्षा से पहले वैक्सिनेशन की मांग की है. उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा 'पहले टीका फिर परीक्षा'. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनके पुराने बयानों को रिप्‍लाई करते हुए उन्‍हें आड़े हाथों ले लिया.

Advertisement

कुछ महीने पहले जब देश में वैक्सिनेशन का शुरूआती दौर था, तक अखिलेश यादव ने कहा था कि वे BJP की वैक्‍सीन नहीं लगवाएंगे. बल्कि, उन्‍होंने अपने समर्थकों से भी कहा था कि जब अपनी सरकार आएगी तक सबको फ्री वैक्‍सीन लगवाई जाएगी. उनके इसी बयान को लेकर उन्‍हें रिप्‍लाई कर रहे हैं कि पहले वैक्सिनेशन को मना करने वाले नेता अब वैक्सिनेशन की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि रविवार 23 मई को हुई केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग में दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री सिसोदिया ने कहा था कि परीक्षाएं आयोजित करने से पहले हमें अपने छात्रों को वैक्‍सीन लगानी चाहिए. उन्‍होंने कहा था कि परीक्षा कराना जरूरी नहीं है, बल्कि छात्रों का स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा जरूरी है. हालांकि, अधिकांश राज्‍य उनके सुझाव से सहमत नहीं दिखे और अब परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारियां शुरू हो रही हैं.

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं पर अभी तक सस्‍पेंस बरकरार है. बोर्ड ने अभी तक परीक्षाएं आयोजित करने या रद्द करने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं है. लगभग 50 लाख छात्रों ने इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है जिन्‍हें किसी आधिकारिक अपडेट का इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement