UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2021: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विचार से सहमति जताते हुए अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी छात्रों के लिए परीक्षा से पहले वैक्सिनेशन की मांग की है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा 'पहले टीका फिर परीक्षा'. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनके पुराने बयानों को रिप्लाई करते हुए उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
पहले टीका फिर परीक्षा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 25, 2021
No Examination Without Vaccination.
कुछ महीने पहले जब देश में वैक्सिनेशन का शुरूआती दौर था, तक अखिलेश यादव ने कहा था कि वे BJP की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. बल्कि, उन्होंने अपने समर्थकों से भी कहा था कि जब अपनी सरकार आएगी तक सबको फ्री वैक्सीन लगवाई जाएगी. उनके इसी बयान को लेकर उन्हें रिप्लाई कर रहे हैं कि पहले वैक्सिनेशन को मना करने वाले नेता अब वैक्सिनेशन की मांग कर रहे हैं.
टोंटी जादो, भाजपा की वैक्सीन तुम और तुम्हारे समर्थक लगवाओगे नहीं और तुम्हारी सरकार कभी आएगी नहीं तो क्या हमेशा के लिए परीक्षा का टंटा खत्म कर दें ??
— दलीप पंचोली🇮🇳 (@DalipPancholi) May 25, 2021
pic.twitter.com/UmB5pDaubo
समाजवादी पार्टी के MLC !!
— 💪 Jaat 💪 (@RamJaat0) May 25, 2021
कोरोना की वैक्सीन लगाने से नपुंसक हो जाएंगे ..😡😡pic.twitter.com/qSAKp34T14
बता दें कि रविवार 23 मई को हुई केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा था कि परीक्षाएं आयोजित करने से पहले हमें अपने छात्रों को वैक्सीन लगानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि परीक्षा कराना जरूरी नहीं है, बल्कि छात्रों का स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है. हालांकि, अधिकांश राज्य उनके सुझाव से सहमत नहीं दिखे और अब परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारियां शुरू हो रही हैं.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. बोर्ड ने अभी तक परीक्षाएं आयोजित करने या रद्द करने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं है. लगभग 50 लाख छात्रों ने इस वर्ष की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है जिन्हें किसी आधिकारिक अपडेट का इंतजार है.