scorecardresearch
 

UP: अगले महीने से शुरू होगी हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई, AKTU ने की तैयारी, एग्जाम में मिलेगा ये ऑप्शन

Engineering studies in Hindi: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद बीटेक प्रथम वर्ष की किताबों का हिंदी में अनुवाद कर रहा है. इससे छात्रों को हिंदी में पढ़ाई के लिए किताबें और रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध हो सकेगा. यूपी की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) नवंबर 2022 से बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने वाली है.

Advertisement
X
Engineering studies in Hindi: यूपी में नवंबर से शुरू होगी हिंदी में बीटेक की पढ़ाई (Image Source: Freepik.com)
Engineering studies in Hindi: यूपी में नवंबर से शुरू होगी हिंदी में बीटेक की पढ़ाई (Image Source: Freepik.com)

Engineering studies in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की घोषणा के बाद हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूपी की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी. खासतौर पर हिंदी मीडियम के छात्रों के लिए इस योजना को तैयार किया गया है. बीटेक की किताबों का हिंदी में अनुवाद भी शुरू हो गया है. कई किताबों का हिंदी अनुवाद का काम भी पूरा कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार, इसी सत्र से बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो जाएगी.

Advertisement

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 अक्टूबर को MBBS के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने की घोषणा की थी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है. आगामी वर्ष से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे.' एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस के तीन विषयों की किताबों का हिंदी अनुवाद करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है जिसमें जैन रसायन, शरीर रचना और चिकित्सा शरीर विज्ञान शामिल हैं.

इसी साल से शुरू होगी हिंदी में बीटेक की पढ़ाई
वहीं, यूपी में अब B.Tech की पढ़ाई हिंदी में होगी. प्रदेश की अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इसकी पहल शुरू कर दी है. सबसे पहले प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हिंदी माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपलब्ध होगी. AKTU से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों को ये सुविधा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) काम कर रहा है.

Advertisement

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद बीटेक प्रथम वर्ष की किताबों का हिंदी में अनुवाद कर रहा है. इससे छात्रों को हिंदी में पढ़ाई के लिए किताबें और रीडिंग मैटेरियल उपलब्ध हो सकेगा. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इंजीनियरिंग की तकनीकी शब्दावली को हिंदी में अनुवाद कर सही तरह से पेश किया जाना अहम है. कई विषयों की किताबों का हिंदी अनुवाद हो चुका है तो कुछ विषयों की किताबों का अनुवाद चल रहा है. जल्द ही ये किताबें छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी.

शिक्षकों को भी मिलेगी ट्रेनिंग
एकेटीयू के वीसी प्रोफेसर पीके मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि हिंदी में बीटेक की पढ़ाई से बहुत से छात्रों को फायदा होगा. साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि अगर कोई शब्दावली टेक्निकल रूप से अंग्रेजी में ही है तो शिक्षक हिंदी माध्यम के छात्रों को इस शब्द की अवधारणा को समझाएंगे. ये भी तय किया गया है कि इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

अंग्रेजी या हिंदी में दे सकेंगे परीक्षा 
दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) में कहा गया था कि हिंदी मीडियम छात्रों के लिए भी तकनीकी विषय और इंजीनियरिंग की पढ़ाई सुलभ होनी चाहिए. उसी के तहत ये पहल की जा रही है. हिंदी में किताबों के आने के बाद जहां हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले बीटेक के छात्रों के लिए पढ़ाई आसान होगी तो वहीं ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई आसान हो सकेगी. फिलहाल भाषा की वजह से बहुत से मेधावी छात्र इसमें पिछड़ जाते हैं.

Advertisement

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में हिंदी के प्रथम वर्ष की पढ़ाई हो सकेगी. इसके लिए परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी के साथ हिंदी का भी प्रश्नपत्र होगा. ये छात्र पर निर्भर होगा कि किस भाषा में छात्र परीक्षा देना चाहते हैं. अभी यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष के लिए एडमिशन चल रहे हैं और नवंबर 2022 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement