Schools closed in Punjab: देशभर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप के चलते कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है. इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
14 जनवरी तक बंद रहेंगे 10वीं तक के सभी स्कूल
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि पंजाब में शीतलहर को देखते हुए कक्षा 10वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक में छुट्टियां रहेंगी. इससे पहले पंजाब में ठंड के मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का फैसला लिया था. स्कूलों की छुट्टियां नहीं बढ़ाई थी. अब सीएम ने हाईस्कूल तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में अगले चार दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. 5 जनवरी को शहर का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. गुरुवार को सीजन में पहली बार चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बता दें कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते दिल्ली-नोएडा, हरियाणा समेत कई राज्यों में स्कूलों में विंटर वेकेशन 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जबकि कई राज्यों में स्कूलों का रिपोर्टिंग टाइम बदला गया है. गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. हालांकि कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.