scorecardresearch
 

बदल गया स्कूल टाइम, अब इस समय से लगेगी 8वीं तक के छात्रों की क्लास

पिछले दो दिनों से हल्की धूप के बाद, आज सुबह अचानक ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई. ठंडी हवाओं के चलते छोटे बच्चों की सेहत पर खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया. जिले के सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है. नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अब स्कूल का समय बदल दिया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी बोर्ड के स्कूल अब सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. यह बदलाव जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. 

Advertisement

गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि सभी स्कूल इस आदेश का सख्ती से पालन करें. आदेश का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर सकता है. हालांकि यह फैसला केवल 8वीं तक के छात्रों के लिए लिया गया है. 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अपने पुराने समय पर ही स्कूल आना होगा.

अचानक बढ़ी ठंड ने बढ़ाई चिंता

पिछले दो दिनों से हल्की धूप के बाद, आज सुबह अचानक ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई. ठंडी हवाओं के चलते छोटे बच्चों की सेहत पर खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया. मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि सर्दी के मौसम में सुबह के समय ठंड का असर अधिक होता है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

अभिभावकों को मिली राहत

इस फैसले से जिले के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. एक स्थानीय अभिभावक ने कहा, "ठंड के इस मौसम में बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल भेजना मुश्किल हो रहा था. प्रशासन का यह फैसला बिल्कुल सही समय पर लिया गया है."

बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

जिला प्रशासन ने इस आदेश के जरिए साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. ठंड में बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में सर्दी-खांसी और बुखार के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में स्कूल के समय में बदलाव से बच्चों को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement