scorecardresearch
 

Schools Closed: 27 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल, इस राज्‍य ने दी 'भाई दूज' की छुट्टी

Schools Closed News in Hindi: त्योहारों को सीजन शुरू होने वाला है. 22 अक्टूबर को धनतेरस और 24 अक्टूबर को दिवाली का उत्सव मनाया जाएगा. वहीं 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार है. इस दिन के लिए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी, प्राइवेट और एडड स्कूलों में छुट्टी रखने का फैसला किया है.

Advertisement
X
हरियाणा के स्कूलों में 27 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी
हरियाणा के स्कूलों में 27 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी

Schools Closed News: हरियाणा में 27 अक्टूबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में उत्सव की छुट्टी की घोषणा की है. राज्य भर के स्कूल गुरुवार 27 अक्टूबर को बंद रहेंगे. निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के खाते में सहायक निदेशक (शैक्षणिक) कुलदीप मेहता ने एक लेटर में कहा है कि भाई दूज के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे.

Advertisement

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उत्सव की छुट्टी की घोषणा की गई है. ट्वीट में लिखा गया है, 'शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट तथा एडिड विद्यालयों में भाई दूज के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर 2022 को अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.' विभाग ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे राज्य में 27 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करें.

 

स्कूल आमतौर पर धनतेरस, दिवाली और भाई दूज के कारण 5 दिन की छुट्टी देते हैं. इस वर्ष, दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. वहीं भाई दूज 27 अक्टूबर, 2022 को मनाई जाएगी. भाई दूज का त्योहार एक बहन के अपने भाई के लिए प्रेम का उत्सव है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement