Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में 3 फरवरी (बसंत पंचमी) के अवसर पर भारी भीड़ देखते हुए माघी पूर्णिमा पर खास इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने माघी पूर्णिमा से पहले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, प्रयागराज में सभी बोर्डों के सभी माध्यमिक विद्यालय 7 फरवरी से 12 फरवरी तक क्लासेज सस्पेंड रखने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
छात्रों की सहूलियत के लिए लिया फैसला
प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी एक आदेश के अनुसार, इस अवधि के दौरान छात्रों को आने-जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. निर्देश के अनुसार, सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. गौरतलब है कि गुरुवार रात 8 बजे तक 77.20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 13 जनवरी से अब तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं.
तीर्थयात्री को देखते हुए लिया गया फैसला
इससे पहले, वाराणसी जिला प्रशासन ने शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि के बीच शहरी क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने स्कूलों से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शनिवार तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने को कहा है. लगभग 120 किमी दूर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच वाराणसी में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.
क्या है माघी पूर्णिमा?
माघी पूर्णिमा को एक विशेष स्नान तिथि माना जाता है. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा मनाई जाएगी. हिन्दू धर्म में इस दि का काफी महत्व है. इस दिन नदियों में स्नान के बाद दान का महत्व है.
26 फरवरी को भी होगा विशेष पर्व स्नान
माघ पूर्णिमा 12 फरवरी और महाशिवरात्रि 26 फरवरी को भी विशेष पर्व स्नान होंगे. इन दिनों भी लगाए गए शिविरों में विशेष व्यवस्थाएं रहेगी. रीवा-प्रयागराज मार्ग में 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात करके तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं. तीर्थ यात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, जलपान, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां रखी गई हैं.
तीर्थ यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी न हो. रैन बसेरों में तीर्थ यात्रियों के रुकने और उनके भोजन, पानी आदि वितरण की व्यवस्थाएं अधिकारियों के दल की ओर से की जा रही हैं. तीर्थ यात्रियों को आवश्यक दवाओं का भी वितरण इन स्थानों पर किया जा रहा है. इसके साथ ही जोगिनहाई टोल प्लाजा, सोहागी टोल नाका और चाकघाट बॉर्डर में वाहनों के निर्वाध आवागमन की व्यवस्था अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है.