No Exam: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्थगित विश्वविद्यालय परीक्षाओं को अब रद्द करने का निर्णय किया है. परीक्षा समिति ने परीक्षा कराने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि ग्रेजुएट सेकेण्ड और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द किया जाए और उन्हें आगे प्रमोट कर दिया जाए. 1 वर्ष के UG छात्रों और अंतिम वर्ष के PG छात्रों के लिए, परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएगी. इसपर भी अंतिम फैसला तत्कालीन परिस्थितियों के आधार पर किया जाएगा.
It was decided in an online meeting of the examination committee on 4 May'21, chaired by the Hon VC that the students of second year of undergraduate course and intermediate semester of postgraduate and professional courses will be promoted to the higher class or semester. pic.twitter.com/4LzZt0m7eE
— University of Allahabad (@UoA_Official) May 4, 2021
अपने ट्विटर हैंडल पर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, थर्ड ईयर के ग्रेजुट कोर्सेज़ के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा और पिछले वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी. सेकेण्ड ईयर के ग्रेजुएट कोर्स, इंटरमीडिएट सेमेस्टर PG पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक कोर्सेज़ के छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. हालांकि, इस बात का कोई अपडेट नहीं है कि छात्रों की मार्कशीट किस आधार पर तैयार होगी मगर इसकी जानकारी भी जल्द जारी की जाएगी.
फाइनल ईयर PG और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब जुलाई-अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी. अंतिम निर्णय महामारी की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता कुलपति राजीव रंजन तिवारी ने की तथा इस संबंध में विस्तृत सूचना आधिकारिक वेबसाइट alldunin.ac.in पर जल्द जारी की जाएगी.