scorecardresearch
 

AMU के इस्लामिक स्टडीज विभाग में अब होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, थियोलॉजी विभाग के पूर्व चेयरमैन ने उठाई आपत्ति

विश्वविद्यालय के PRO उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि सनातन धर्म 50 साल से हमारे यहां AMU में थियोलॉजी विभाग पढ़ा रहा है. इस बार इस्लामिक स्टडीज विभाग ने भी इस कोर्स को अमल में लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है और बहुत जल्दी MA के कोर्स में इसको शुरू किया जा सकता है. थियोलॉजी विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने इसपर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
Aligarh Muslim University (File Photo)
Aligarh Muslim University (File Photo)

पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर अबुल अला मोदुदी की किताबों को अपने सिलेबस से हटाने वाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का इस्लामिक स्टडीज विभाग अब विद्यार्थियों को सनातन धर्म की पढ़ाई भी करवाएगा. विभाग की ओर से यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन में शुरू किया जा रहा है. कोर्स का उद्देश्य सभी मजहबों की बारीकियों को सिखाना है. पिछले दिनों इस्लामिक स्टडीज विभाग में पाकिस्तान के स्कॉलर मौदुदी के विचार पढ़ाने को लेकर 20 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, जिसके बाद विवादों से बचने के लिए विभाग ने मौदुदी ओर सय्यद कुतुब की किताबों को अपने सिलेबस से हटा दिया था. अब विभाग सनातन धर्म की पढ़ाई भी कराएगा. 

Advertisement

इसे लेकर AMU के थियोलॉजी विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर सनातन धर्म पढ़ाना शुरू कर रहे हैं तो उसके लिए अलग विभाग बनाया जाना चाहिए.

क्‍या है यूनिवर्सिटी का कहना
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के PRO उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि सनातन धर्म 50 साल से हमारे यहां AMU में थियोलॉजी विभाग पढ़ा रहा है. इस बार इस्लामिक स्टडीज विभाग ने भी इस कोर्स को अमल में लाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है और बहुत जल्दी MA के कोर्स में इसको शुरू किया जा सकता है. यह एक अच्छी मिसाल हैं क्योंकि यहां पर हर धर्म हर जाति हर वेश के छात्र पढ़ते हैं और यह एक आवासीय विश्वविद्यालय है. 

उन्‍होंने आगे कहा कि सर सैयद अहमद खान ने यह पहल की थी कि आपको दूसरे मजहब की भी इज्जत करनी चाहिए. यह एक देश के लिए बहुत बेहतर चीज होगी. यह पहले से ही थियोलॉजी विभाग में पढ़ाया जा रहा था. अब इस्लामिक स्टडीज का विभाग है, उसमें MA कोर्स के लिए पहल की है. जल्द ही यह कोर्स विभाग में शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

फैसले पर उठाए गए सवाल
इस्लामिक स्टडीज विभाग में सनातन धर्म कोर्स को शुरू करने को लेकर थियोलॉजी विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद अली खान ने ही सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इस्लामिक स्टडीज का धर्म से उस तरह कोई ताल्लुक नहीं है जैसा कि थियोलॉजी में हुआ करता है. थियोलॉजी एक धर्म होता है और वहां धर्म का अध्ययन होता है. यहां धर्म का अध्ययन नहीं होता यहां उसके इतिहास का अध्ययन होता है. इस विभाग में इस्लाम का मुताला होता है. 

उन्‍होंने कहा, 'जहां तक सनातन धर्म का ताल्लुक है जिसको हम लोग समझते हैं कि इसका असल नाम वैदिक धर्म है या इसका नाम शाश्वत धर्म है. सनातन धर्म उसकी एक शाखा है. तो अगर सनातन धर्म आएगा तो आर्य समाज आएगा प्रार्थना समाज आएगा और इसके साथ-साथ ब्रह्म समाज वगैरा भी आएगा. तो हम समझते हैं कि जो पढ़ाया जा रहा है उसके पढ़ाने की जरूरत नहीं है. इस्लामिक स्टडीज का यह काम नहीं है बल्कि अलग से एक ऐसा विभाग होना चाहिए. जैसे संस्कृत के अंदर पाली और बुद्ध पढ़ाया जाता है. इसीलिए हिन्दू धर्म के लिए अलग से एक विभाग होना चाहिए. हमारे यहां इसका नाम है वैदिक धर्म होना चाहिए. इसकी पढ़ाई होनी चाहिए लेकिन इस्लामिक स्टडीज से कोई ताल्लुक नहीं है. इस्लामिक स्टडीज में कोई धर्म नहीं पढ़ाया जाता है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement