AP Board Intermediate Exam 2021 Dates: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) आंध्र प्रदेश ने कक्षा 11 और कक्षा 12 की राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. BIE फर्स्ट ईयर और BIE सेकेंड ईयर परीक्षा 24 मार्च 2021 से शुरू होगी और पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 23 मई, 2021 तक जारी रहेंगी.
जनरल सिलेबस के सब्जेक्ट्स की परीक्षा 05 मई से शुरू होनी हैं जबकि एथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज़ तथा इन्वार्यमेंटल एजुकेशन के एग्जाम मार्च में आयोजित किए जाएंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम भी 31 मार्च से शुरू होंगे और 24 अप्रैल तक जारी रहेंगे. BIE इंटरमीडिएट थ्योरी एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे के दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी.
जारी डेटशीट के अनुसार, एथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज़ का एग्जाम 24 मार्च को और पर्यावरण शिक्षा का एग्जाम 27 मार्च को सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. प्रैक्टिकल परीक्षाएं, दो शिफ्ट में 31 मार्च से 24 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जारी किए जाएंगे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.
आधिकारिक शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें