Board Exam Postponed: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, BIEAP ने आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 को स्थगित करने का निर्देश जारी किया. परीक्षा आज बुधवार, 11 मई, 2022 को आयोजित की जाने वाली थी. एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा चक्रवात आसनी के कारण स्थगित कर दी गई है. बोर्ड ने चक्रवात के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है.
आंध्र प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 11 मई से 25 मई तक आयोजित की जानी हैं. बोर्ड ने बुधवार की परीक्षा को अगली डेट के लिए स्थगित कर दिया है. 12 मई से शेष परीक्षा कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा. परीक्षा केंद्र के स्थान और परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh postpones examinations slated for today, 11th May to 25th May. Rest of the examination schedule from 12th May remains unchanged. The examination centre venues and the timings of the examination unchanged.#CycloneAsani
— ANI (@ANI) May 11, 2022
आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह कदम तब आया जब कई छात्रों ने ट्विटर पर अधिकारियों से चक्रवात आसनी के कारण एपी इंटर परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था. ताजा जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'असानी' विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. साइक्लोन के उत्तर-पश्चिम और फिर उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. असानी की चेतावनी के बीच ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं.
इस बीच, IMD ने कहा है कि चक्रवात आसनी के काकीनाडा में दस्तक देने की आशंका है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि, अभी नई एग्जाम डेट का ऐलान नहीं किया गया है मगर जल्द ही इसका नोटिस रिलीज़ किया जा सकता है.