scorecardresearch
 

Board Exam 2021: जुलाई में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम्‍स की तैयारी पूरी, राज्‍य शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

Board Exam 2021: बोर्ड एग्‍जाम के साथ-साथ मौजूदा स्थिति में सुधार होने पर राज्‍य में JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार किया जाएगा.

Advertisement
X
Board Exam 2021:
Board Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जा सकती हैं
  • एग्‍जाम रद्द करना बोर्ड का अखिरी विकल्‍प होगा

Board Exam 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जा सकती है. राज्य शिक्षा मंत्री आदिमुलपु सुरेश ने 11 जून, 2021 को कहा कि सरकार AP SSC, Intermediate Exam 2021 आयोजित करने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करना राज्य सरकार के लिए अंतिम विकल्प होगा.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लेना आसान होता, लेकिन छात्रों का भविष्य सरकार की प्राथमिकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिए लगभग 40 दिनों की आवश्यकता है. बोर्ड एग्‍जाम के साथ-साथ मौजूदा स्थिति में सुधार होने पर JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएंगी. उन्‍होंने विपक्षी TDT पर बोर्ड परीक्षा के मुद्दे का अनावश्यक राजनीतिकरण करने और छात्रों और अभिभावकों के मन में डर पैदा करने का आरोप भी लगाया.

CBSE पर केंद्र के फैसले के बाद, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि सहित कई राज्य बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश के छात्रों ने भी सरकार से बोर्ड परीक्षाएं को रद्द करने का आग्रह किया है. हालांकि, अंतिम फैसला होना अभी बाकी है. छात्र किसी भी नई जानकारी के लिए शिक्षामंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नज़र रखें.

Advertisement
Advertisement