scorecardresearch
 

Work Form Home खत्म किया तो 800 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, जानिए पूरा मामला

WhiteHat Jr कंपनी ने 18 मार्च को वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी खत्म करने की घोषणा की थी और 18 अप्रैल तक कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा था, जिसके बाद से सैकड़ों कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो सोर्स - Pexels.com)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो सोर्स - Pexels.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैकड़ों कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी
  • कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

कोरोना वायरस (Covid 19) महामारी के चलते बहुत-सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑप्शन दिया था. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या कम हुई, कंपनियों ने अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा. कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना एजुकेशन देने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) को भारी पड़ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी में वर्क फ्रॉम होम खत्म करने के चलते लगभग 800 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गुड़गांव और मुंबई में अपने कार्यालयों से रिपोर्टिंग फिर से शुरू करने के लिए कहा. इसके विरोध विरोध में व्हाइटहैट जूनियर के कर्मचारियों ने एक साथ इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. व्हाइटहैट जूनियर के एक प्रवक्ता ने बिजनेस टुडे को बताया कि उनके बैक-टू-वर्क ड्राइव से कर्मचारी बाहर निकल सकता है. उन्होंने कहा, 'हमारे बैक-टू-वर्क ड्राइव के हिस्से के रूप में, हमारे अधिकांश सेल्स एंड सपोर्ट कर्मचारियों को 18 अप्रैल से गुड़गांव और मुंबई कार्यालयों में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. हमारे शिक्षक घर से काम करना जारी रखेंगे.'

कर्मचारियों ने कंपनी पर लगाए कई आरोप

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों का आरोप है कि एक महीने के अंदर ऑफिस से काम करना उनके लिए आसान नहीं था. कर्मचारियों ने इसके पीछे पारिवारिक समस्याएं बताईं और कहा कि इतने कम नोटिस पर वापस ऑफिस बुलाना सही नहीं है. जबकि एक कर्मचारी ने कंपनी पर अपना नाम खराब किए बिना छंटनी करने और बकाया वेतन न देने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

वहीं, कंपनी के सूत्रों ने बकाए का भुगतान न करने के आरोपों को भी खारिज कर दिया. हालांकि, हाल ही में कंपनी से बाहर निकलने वाले कर्मचारियों ने कम वेतन के बारे में मुद्दों को उठाया है, जो उनका दावा है कि खर्चों का समर्थन करने के लिए पर्याप्त नहीं थे. इसके अलावा व्हाइटहैट जूनियर ने दावा किया कि उसने कर्मचारियों को उनके री-लोकेशन को आसान बनाने के लिए हर तरह की मदद करने की कोशिश की है. कंपनी ने कर्मचारियों ज्वॉइनिंग लोकेशन और री-लोकेशन की सटीक जानकारी के बारे में नहीं बताया है.

कई बड़ी कंपनियों में भी हुई कर्मचारियों की छंटनी

इससे पहले एड-टेक फर्म, Unacademy, वेदांतु ने भी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी. हाल ही में, मीशो, ट्रेल, फुरलेन्को, ओके क्रेडिट, लीडो लर्निंग समते कई कंपनियों ने भी छंटनी की घोषणा की है. बता दें कि WhiteHat Jr, बायजू (BYJU’S) की एक कंपनी है, जो छोटे बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग सिखाती है.

 

Advertisement
Advertisement