scorecardresearch
 

देश के टॉप 10 सरकारी स्‍कूलों में 5 दिल्‍ली के, CM केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई

EW की ओर से जारी रैंकिंग में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित द्वारका के सेक्टर-10 स्थित 'राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय' ने पहला और यमुना विहार स्थित 'राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय' ने दूसरा स्थान हासिल किया है. EW हर साल देशभर के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal (File Photo)
Arvind Kejriwal (File Photo)

दिल्‍ली के 2 सरकारी स्कूल देश में राज्य सरकारों के स्‍कूलों की रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए कहा कि, 'मुझे मेरी शिक्षा टीम पर गर्व है. दिल्ली सरकार के स्‍कूलों ने भारत में राज्य सरकारों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लिस्‍ट 'एजुकेशन वर्ल्ड (EW) स्कूल रैंकिंग' में एक बार फिर टॉप स्थान हासिल किया है.'

Advertisement

EW की ओर से जारी रैंकिंग में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित द्वारका के सेक्टर-10 स्थित 'राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय' ने पहला और यमुना विहार स्थित 'राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय' ने दूसरा स्थान हासिल किया है. EW शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है.

केजरीवाल ने यह भी बताया कि टॉप 10 में दिल्ली के 5 स्कूल हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए इसे एक शानदार उपलब्धि बताया. EW द्वारा जारी लिस्‍ट में केरल, महाराष्‍ट्र, ओड़‍िशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के स्‍कूल शामिल हैं. नई दिल्‍ली का द्वारका सेक्टर-10 स्थित 'राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय' वर्ष 2021 में भी इस लिस्‍ट में टॉप पर था.

 

Advertisement
Advertisement