Paper Leak: असम में गुरुवार (20 मार्च 2025) को 9वीं क्लास इंग्लिश का पेपर रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों को शक है कि पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही बारपेटा जिले के सभी स्कूलों को 9वीं वार्षिक परीक्षा इंग्लिश पेपर रद्द की जानकारी दे दी गई है.
दरअसल, असम में 9वीं क्लास की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. 20 मार्च को इंग्लिश का पेपर आयोजित किया जाना था. इसी दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने का दावा किया जाने लगा. इसके बाद असम के बारपेटा जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 9 की अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है.
बारपेटा स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश जारी कर परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी. दास ने आदेश में कहा, "मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 20 मार्च को होने वाली कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है."
उन्होंने कहा, "हमें संदेह है कि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. हम वर्तमान में सभी दावों की पुष्टि कर रहे हैं. निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है." परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. इस बीच, जिला स्तरीय आंतरिक परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार शाम को पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी.
बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले हरियाणा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पेपर लीक हुए हैं. झारखंड में 10वीं साइंस और हिंदी का पेपर लीक हुआ. हरियाणा में कई जगहों पर 12वीं इंग्लिश पेपर हुआ, जबकि हिमाचल प्रदेश में परीक्षा से एक दिन पहले 7 मार्च को क्वेश्चन पेपर खोलने का मामला सामने आ चुका है.