कामरूप (मेट्रो) जिले में एक ही दिन में 1000 से अधिक कोविड-19 के मरीजों के आने के बाद असम सरकार ने छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावासों, कोचिंग सेंटरों को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया है.
आदेश के अनुसार स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान जिले में बंद रहेंगे. इसलिए छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी, ताकि वे पिछड़ न जाएं और पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो जाए.
कामरूप (मेट्रो) जिले के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि COVID-19 के बढ़ते मामलों का यह हाल है कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में एक दिन में 1000 मरीजों का आंकड़ा पार कर लिया है. सभी शैक्षणिक संस्थान (सरकारी और गैर-सरकारी) कॉलेज सहित विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और छात्रों के छात्रावास की सभी श्रेणी को 27 अप्रैल 2021 से 11 मई 2021 तक बंद कर दिया गया है.
सरकार ने पहले कहा था कि अगर कामरूप जिले में मामले बढ़ते हैं, तो सभी शैक्षणिक संस्थान आगे भी बंद हो जाएंगे. इलाके में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है कि कामरूप मेट्रो में 1000 से अधिक के मामले आने के बाद मैंने डीसी को सलाह दी है कि अब सभी 15 दिनों के लिए हॉस्टल सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दें. अन्य सभी जिले जहां संख्या एक सीमा तक आगे पहुंचती है, तो ऐसे उपाय अपनाएं जिससे इनमें काबू पा सकें.
असम में सोमवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव 4.29 प्रतिशत अधिक मरीज आए. यहां 3137 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. अकेले कामरूप (मेट्रो) जिले में 1153 मामले सामने आए, राज्य में अब 17764 पॉजिटिव कोविड-19 मामले सामने आए हैं.