scorecardresearch
 

अतीक अहमद के बेटों ने पास की ISCE बोर्ड परीक्षा, आए इतने फीसदी नंबर

उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक अहमद के दो बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया था. जब वह यहां से छूटे तो अपनी मौसी के घर प्रयागराज के धूमनगंज के हटवा गांव में जाकर रहने लगे. अतीक अहमद के इन्हीं दोनों बेटों में बड़े बेटे ने 12वीं की परीक्षा पास की और छोटे बेटे ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है. 

Advertisement
X

बाहुबली अतीक अहमद की हत्या हुए एक अरसा बीत चुका है, लेकिन अभी भी ये नाम किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है. इस बार अतीक अहमद का नाम उसके बेटों की वजह से चर्चा में है, और अच्छी वजह से है. असल में अतीक अहमद के दो बेटे हाईस्कूल और इंटर में थे.खबर है कि दोनों पास हो गए हैं. 

Advertisement

उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक अहमद के दो बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया था. जब वह यहां से छूटे तो अपनी मौसी के घर प्रयागराज के धूमनगंज के हटवा गांव में जाकर रहने लगे. अतीक अहमद के इन्हीं दोनों बेटों में बड़े बेटे ने 12वीं की परीक्षा पास की और छोटे बेटे ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है. 

अतीक अहमद के दोनों बेटे में बड़े बेटे अहजम अहमद ने आईएससीएसई के घोषित हुए रिजल्ट में इंटर में पास हो गए हैं. वहीं अतीक अहमद के छोटे बेटे अबान अहमद ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है. अतीक के दोनों बेटे सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे. मिली जानकारी के मुताबिक अतीक के दोनों बेटे सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल जाते थे. दोनों बेटों परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक नंबर मिले हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दोनों कभी स्कूल तो नहीं आए लेकिन परीक्षा में शामिल हुए थे. यही नहीं उन्होंने अपना हर असाइनमेंट भी समय पर जमा किया था. अतीक के बड़े और पांच भाइयों में चौथे नंबर के अजहम ने 76.4% अंक हासिल किए हैं, जबकि छोटे बेटे आबान को हाईस्कूल में 68.4% नंबर मिले हैं.

अजहम अहमद का 12वीं का रिजल्ट 

1.  अंग्रेजी- 82,

2. हिन्दी- 83, 

3.  इतिहास- 77, 

4. भूगोल- 60, 

5. फिजिकल एजुकेशन- 80 


आबान अहमद 10वीं का रिजल्ट 

1. अंग्रेजी- 78 

2. हिन्दी- 82

3. इतिहास-नागरिक शास्त्र-भूगोल (HCG)- 57

4. गणित- 34 

5. विज्ञान- 49 

6.फिजिकल एजुकेशन- 76  

मौसी के पास रह रहे हैं दोनों भाई
बाहुबली अतीक अहमद की हत्या हुए 1 साल से अधिक समय हो गया है. अतीक अहमद के परिवार के अधिकतर लोग या तो फरार हैं या तो जेल में हैं. अतीक के दो बड़े बेटे में उमर अहमद लखनऊ की जेल में तो छोटा बेटा अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है तो वहीं घर की महिलाओं मे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, के अलावा अतीक अहमद की बहन भी फरार चल रही है. इस वक्त मौजूदा समय में अहजम और अबान बाल सुधार गृह से छूटने के बाद प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के हटवा गांव में अपने मौसी के घर में रह रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement