scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: सरकारी नौकरी के ऑनलाइन एग्जाम में चीटिंग का गजब मामला, सुबह 5:30 बजे...

महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सर्वेयर, लोअर क्लर्क, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जियोलॉजी समेत ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर कुल 4497 रिक्तियों भरी जानी हैं. भर्ती परीक्षा के दौरान नकल की कोशिश का मालमा सामने आया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: पीटीआई)

जल संसाधन विभाग के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी अभ्यर्थी ने परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जाम सेंटर पर जाकर क्लास रूप में अपना मोबाइल फोन छुपा दिया था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोबाइल फोन पकड़ा गया. छात्र के खिलाफ अंबाजोगाई शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग में सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, सर्वेयर, लोअर क्लर्क, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जियोलॉजी समेत ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर कुल 4497 रिक्तियों भरी जानी हैं. आवेदन प्रक्रिया 03 से 24 नवंबर 2023 तक चली थी. इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. योगेश्वरी कॉलेज के कंप्यूटर लैब को भी परीक्षा केंद्रों में शामिल था.

बीते रविवार योगेश्वरी कॉलेज के कंप्यूटर लैब परीक्षा केंद्र पर सुबह 09 बजे परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले किसी ने एग्जाम रूप में एक कंप्यूटर के पीछे अपना मोबाइल फोन चिपका दिया. थोड़ी देर बाद ही एक छात्र ने देखा कि एक कंप्यूटर के पीछे लगातार कुछ वाइब्रेट हो रहा है जिसमें से एक मैसेज टोन बज रही थी. छात्र ने तुरंत इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के माध्यम से आए सुपरवाइजर चेतन ठाकरे को दी. जब ठाकरे ने प्रायोगिक विद्यालय के सहायक शुभम गुंडीबा रोडे, महेश कृष्णा, पर्यवेक्षक सूर्यकांत देशपांडे को साथ लेकर निरीक्षण किया तो कंप्यूटर के पीछे एक मोबाइल फोन फंसा हुआ मिला. 

Advertisement

उस वक्त तक मोबाइल फोन के बारे में किसी को पता नहीं था, इसलिए ठाकरे ने लैब में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सुबह 5:30 बजे के आसपास, यशवंत हेमंत कदम (उम्र 21, निवासी लिंबागनेश जिला बीड) को खिड़की से हाथ डालते और मोबाइल फोन को छूते देखा गया.

बाद में चेतन ठाकुर की ओर से दायर अभियोजन में बताया गया है कि जब यशवंत कदम की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने मोबाइल फोन से छेड़छाड़ की थी. उक्त शिकायत के आधार पर अंबाजोगाई शहर पुलिस स्टेशन में यशवंत कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement