scorecardresearch
 

'अयोध्या नहीं जा सकते तो स्कूल को ही बना लिया अयोध्या नगरी', राम भजन पर नाचे छात्र, देखें Video

रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं. अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है. 22 जनवरी को देश में सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए उत्सुक हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
Students Peformace on Ram Bhajan
Students Peformace on Ram Bhajan

22 जनवरी 2024 का इंतजार सभी कर रहे हैं, इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिवाली मनाई जाएगी और दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में 200 से अधिक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम होंगे. 22 तारीख के लिए देश के अलग-अलग कोनों में लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, मंदिर सजे हुए है, चारों तरफ राम के भजन-कीर्तन की आवाज गूंज रही है, इसी बीच भगवान राम के लिए एक परफॉर्मेंस तैयार किया है.

Advertisement

रामभजन पर टीचर ने सिखाया छात्रों को डांस

नागपुर के एक स्कूल में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले स्कूली छात्रों ने भजन पर नृत्य किया है. सभी छात्र और छात्राओं को स्कूल की शिक्षिका ने स्वाति मिश्रा के गाने 'राम आएंगे' पर सुंदर नृत्य सिखाया है. इसके अलावा बच्चों ने 'भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गाने पर भी डांस किया है. वीडियों में आप स्कूली छात्रों का डांस देख सकते हैं. केसरी के लाल गाने पर भी छात्रों का डांस काफी सुंदर है. 

डांस सिखाने वाली टीचर क्या बोलीं?

बच्चों को डांस सिखाने वाली टीचर जुनियर कॉलेज में फिजिक्स पढ़ाती हैं, उन्होंने बताया कि यहां बच्चे गरीब घर से आते हैं. हम चाहते हैं कि जो शिक्षा बड़े-बड़े स्कूलों में मिलती है वही शिक्षा यहां भी मिले. सारी एक्टिविटी हमारे स्कूल में भी हो इसलिए श्री राम जी के अवसर पर छात्रों को नृत्य सिखाकर हमने तैयार किया है. बहुत उत्साह है बच्चों में, अब हम सब अयोध्या तो नहीं जा सकते तो हमने इसी स्कूल को अयोध्य नगरी बना लिया है. 

Advertisement

छात्रों का डांस देख स्कूल के टीचर हुए खुश

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, स्कूल की टीचर विद्या भानू ने बताया कि कम समय में बच्चों ने बहुत ही सुंदर डांस तैयार किया है. उनकी श्रद्धा जयकारे में सुनाई दे रही है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों में श्री राम जी के आदर्श आएं. मर्यादा पुरुषोत्तम सत्यवचनी थे, अपने मां-बाप के वचनों का पालन करते थे. उन्होंने उनके वचनों का कभी भी निराधर नहीं किया. वैसे ही हम भी चाहते हैं कि सारे बच्चे आगे जीवन में बहुत कुछ करें और बहुत कुछ बनें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement