22 जनवरी 2024 का इंतजार सभी कर रहे हैं, इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दिवाली मनाई जाएगी और दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में 200 से अधिक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम होंगे. 22 तारीख के लिए देश के अलग-अलग कोनों में लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, मंदिर सजे हुए है, चारों तरफ राम के भजन-कीर्तन की आवाज गूंज रही है, इसी बीच भगवान राम के लिए एक परफॉर्मेंस तैयार किया है.
रामभजन पर टीचर ने सिखाया छात्रों को डांस
नागपुर के एक स्कूल में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले स्कूली छात्रों ने भजन पर नृत्य किया है. सभी छात्र और छात्राओं को स्कूल की शिक्षिका ने स्वाति मिश्रा के गाने 'राम आएंगे' पर सुंदर नृत्य सिखाया है. इसके अलावा बच्चों ने 'भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा' गाने पर भी डांस किया है. वीडियों में आप स्कूली छात्रों का डांस देख सकते हैं. केसरी के लाल गाने पर भी छात्रों का डांस काफी सुंदर है.
डांस सिखाने वाली टीचर क्या बोलीं?
बच्चों को डांस सिखाने वाली टीचर जुनियर कॉलेज में फिजिक्स पढ़ाती हैं, उन्होंने बताया कि यहां बच्चे गरीब घर से आते हैं. हम चाहते हैं कि जो शिक्षा बड़े-बड़े स्कूलों में मिलती है वही शिक्षा यहां भी मिले. सारी एक्टिविटी हमारे स्कूल में भी हो इसलिए श्री राम जी के अवसर पर छात्रों को नृत्य सिखाकर हमने तैयार किया है. बहुत उत्साह है बच्चों में, अब हम सब अयोध्या तो नहीं जा सकते तो हमने इसी स्कूल को अयोध्य नगरी बना लिया है.
छात्रों का डांस देख स्कूल के टीचर हुए खुश
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, स्कूल की टीचर विद्या भानू ने बताया कि कम समय में बच्चों ने बहुत ही सुंदर डांस तैयार किया है. उनकी श्रद्धा जयकारे में सुनाई दे रही है. हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों में श्री राम जी के आदर्श आएं. मर्यादा पुरुषोत्तम सत्यवचनी थे, अपने मां-बाप के वचनों का पालन करते थे. उन्होंने उनके वचनों का कभी भी निराधर नहीं किया. वैसे ही हम भी चाहते हैं कि सारे बच्चे आगे जीवन में बहुत कुछ करें और बहुत कुछ बनें.